Home » दिव्यांगों के युद्धस्तर पर बन बनाये जा रहे यूडीआईडी कार्ड

दिव्यांगों के युद्धस्तर पर बन बनाये जा रहे यूडीआईडी कार्ड

by
दिव्यांगों के युद्धस्तर पर  बन बनाये जा रहे यूडीआईडी कार्ड
दिव्यांगों के युद्धस्तर पर बन बनाये जा रहे यूडीआईडी कार्ड
  • तहसीलों में आयोजित किया गया यूडीआईडी कार्ड बनवाने का कैम्प
  • जिलाधिकारी खुद रख रहे नजर

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने का काम युद्ध स्तर पर करवा रहे हैं। जिलाधिकारी जहां एक ओर इस कार्य को अपनी निगरानी में करा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारों को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश भी देते नजर आ रहे हैं। जिलाधिकारी जीतेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद की सभी तहसीलों में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए कैंपों का आयोजन कर दिव्यांगों को हो रही जिला मुख्यालय में आने में परेशानी को दूर करने की कवायद कर रहे है। जनपद की सभी तहसीलों में यूडीआईडी कार्ड बनाने का काम अभियान बनाकर किया जा रहा है।

यह भी देखें : कमिश्नर डॉ० राजशेखर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कानपुर देहात

इसी के चलते जनपद कानपुर देहात के डेरापुर तहसील में आज वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में और विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में यूडीआईडी कार्ड बनाने का कैम्प का आयोजन किया गया। डेरापुर तहसील सभागार में यूडीआईडी कार्ड बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया गया। सुबह से ही दिव्यांगों की भीड़ तहसील में लगने लगी। जो दोपहर तक लगी रही। इस कैम्प में दोपहर तक करीब 30 दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाकर उनको उपलब्ध कराए गए।

यह भी देखें : कानपुर देहात पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News