Tejas khabar

दिव्यांगों के युद्धस्तर पर बन बनाये जा रहे यूडीआईडी कार्ड

दिव्यांगों के युद्धस्तर पर  बन बनाये जा रहे यूडीआईडी कार्ड
दिव्यांगों के युद्धस्तर पर बन बनाये जा रहे यूडीआईडी कार्ड

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने का काम युद्ध स्तर पर करवा रहे हैं। जिलाधिकारी जहां एक ओर इस कार्य को अपनी निगरानी में करा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारों को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश भी देते नजर आ रहे हैं। जिलाधिकारी जीतेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद की सभी तहसीलों में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए कैंपों का आयोजन कर दिव्यांगों को हो रही जिला मुख्यालय में आने में परेशानी को दूर करने की कवायद कर रहे है। जनपद की सभी तहसीलों में यूडीआईडी कार्ड बनाने का काम अभियान बनाकर किया जा रहा है।

यह भी देखें : कमिश्नर डॉ० राजशेखर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कानपुर देहात

इसी के चलते जनपद कानपुर देहात के डेरापुर तहसील में आज वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में और विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में यूडीआईडी कार्ड बनाने का कैम्प का आयोजन किया गया। डेरापुर तहसील सभागार में यूडीआईडी कार्ड बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया गया। सुबह से ही दिव्यांगों की भीड़ तहसील में लगने लगी। जो दोपहर तक लगी रही। इस कैम्प में दोपहर तक करीब 30 दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाकर उनको उपलब्ध कराए गए।

यह भी देखें : कानपुर देहात पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Exit mobile version