Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमााश गिरफ़्तार

पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमााश गिरफ़्तार

by
पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमााश गिरफ़्तार
पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमााश गिरफ़्तार

पकड़े गए बदमाशों के पास कई असलहे हुए बरामद

इटावा। भरथना पुलिस एक बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर बदमााशों को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार, आगामी त्य़ौहारो को सकुशल संपन्न कराने एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में विशेष संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग की जा रही है। इसी क्रम रात्रि को थाना भरथना पुलिस द्वारा कस्बा भरथना में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी ।

यह भी देखें : सरकार का विरोध करने का कांग्रेस का अनोखा तरीका

इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्ति तुरैया पुल की तरफ से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में भरथना की तरफ आ रहे हैं जिनके पास अवैध असलाह भी है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा भोली गाॅव को जाने वाले मार्ग के पास बैरियर लगाकर चैकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद गोपियागंज की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इसारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा भागने का प्रयास किया गया ।

यह भी देखें : खनन माफिया के ओवर लोड ट्रक को पकड़ना पुलिस को पड़ा महंगा

इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर पड़ी। बदमाशों द्वारा अपने आप को पुलिस टीम से घिरा हुआ देखकर पुसिल टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा स्वयं का बचाव करते हुए घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से 2 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर व 2 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया ।
रूपेन्द्र पुत्र सुन्दर सिंह निवासी नगला हरराय थाना बसरेहर, इटावा , पवन पुत्र गोपीचन्द्र निवासी नगला हरराय थाना बसरेहर, इटावा को गिरफ्तार किया।

यह भी देखें : यू.पी.जोड़ो अभियान के तहत 8 अगस्त तक एक करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य – आप पार्टी

You may also like

Leave a Comment