तेजस ख़बर

वाछिंत दो अभियुक्तगणों को अछल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त दो अदद तमंचा ,कारतूस हुए बरामद

वाछिंत दो अभियुक्तगणों को अछल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त दो अदद तमंचा ,कारतूस हुए बरामद

वाछिंत दो अभियुक्तगणों को अछल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त दो अदद तमंचा ,कारतूस हुए बरामद

अछल्दा। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत में थाना प्रभारी अछल्दा ललित कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कालीचरन ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बीते 2 नवंबर को वादी विवेक कुमार पुत्र इन्दरपाल निवासी ग्राम भुलईपुर थाना अछल्दा जिला औरैया द्वारा थाने में लिखाए गए मुकदमे में धारा 147/148/341/307/504 आईपीसी के अभि0गण राहुल उर्फ शेरा पुत्र उदयवीर सिंह, प्रवेन्द्र कुमार पुत्र सरनाम सिंह निवासी ग्राम भुलईपुर थाना अछल्दा जिला औरैया आदि 5 नफर के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था मुकदमे से संबन्धित अभि0गण राहुल उर्फ शेरा पुत्र उदयवीर सिंह ,प्रवेन्द्र पुत्र सरनाम सिंह निवासी गण ग्राम भुलईपुर थाना अछल्दा जिला औरैया को गुरुवार को मध्य रात्रि में नहर कोठी के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक-एक अदद तमंचा तथा एक-एक अदद कारतूस जिन्दा 315 वोर तथा एक-एक अदद कारतूश 315 वोर खोखा बरामद हुआ है । बरामदगी के आधार पर उपरोक्त दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया हैं।

यह भी देखें : भागवत कथा का श्रवण करने से अनेकों लाभ होते हैं : श्रीराम सखा जू महाराज

अलग अलग वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अलग अलग वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया। कोतवाली औरैया के उ0नि0 संतोष कुमार द्वारा गस्त के दौरान वाँछित अभियुक्त रिंकू पुत्र डिप्टी सिंह निवासी नैपलापुर थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात सम्बन्धित धारा 147/452/504/506/307 आईपीसी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से समक्ष पेश किया गया।उधर थाना फफूंद के उ0नि0 विनोद कुमार द्वारा गस्त के दौरान वांरटी अभियुक्त डाकू उर्फ प्रदीप पुत्र सरवन लाल निवासी ग्राम मोहनपुर आशा का पुरवा थाना फफूंद जनपद औरैया सम्बन्धित वाद संख्या 1579/12 अपराध संख्या एनसीआर नंबर 46/11 धारा 323/504 आईपीसी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से समक्ष पेश किया गया।उधर जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत 7 व्यक्तियों का चालान किया गया।

यह भी देखें : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में ऑनलाइन आवेदनों में अपूर्ण आवेदन 10 नवंबर तक कर ले पूर्ण

Exit mobile version