Tejas khabar

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में ऑनलाइन आवेदनों में अपूर्ण आवेदन 10 नवंबर तक कर ले पूर्ण

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में ऑनलाइन आवेदनों में  अपूर्ण आवेदन 10 नवंबर तक कर ले पूर्ण

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में ऑनलाइन आवेदनों में अपूर्ण आवेदन 10 नवंबर तक कर ले पूर्ण

औरैया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य सौरव सक्सेना ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में ऑनलाइन वेबसाइट पर किए गए आवेदनों में यदि कोई आवेदन अपूर्ण है तो संबंधित आवेदक इन्हें 10 नवंबर, 2022 तक पूर्ण कर लें ताकि आवेदक को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि जिन आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ दस्तावेज जिसमें फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, शपथ पत्र, खतौनी, ड्राइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाण, बैंक पास बुक आदि अपलोड नहीं किया गया है,

यह भी देखें : भागवत कथा का श्रवण करने से अनेकों लाभ होते हैं : श्रीराम सखा जू महाराज

साथ ही जिन आवेदकों के द्वारा 20 लाख रुपए से अधिक लागत वाली परियोजना में आवेदन किया गया है उनके द्वारा कम से कम 25% बैंक ऋण स्वीकृति पत्र अनिवार्य रूप से 10 नवंबर तक कार्यालय में जमा करा दें। अपूर्ण आवेदन पत्र वापस किए जा रहे हैं। अतः अपूर्ण अभिलेख पूर्ण करें अन्यथा की दशा में आवेदन पत्र को चयन हेतु प्रस्तावित किया जाना संभव नहीं हो सकेगा।

यह भी देखें : ग्राम गोपियापुर का लड़का बना भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक – CAG में अफसर

Exit mobile version