तेजस ख़बर

भागवत कथा का श्रवण करने से अनेकों लाभ होते हैं : श्रीराम सखा जू महाराज

भागवत कथा का श्रवण करने से अनेकों लाभ होते हैं : श्रीराम सखा जू महाराज

भागवत कथा का श्रवण करने से अनेकों लाभ होते हैं : श्रीराम सखा जू महाराज

फफूंद । बल्लापुर में सब्जी मंडी के सामने मैदान में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ समारोह एवं चार दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसके शुभारंभ में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी । कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । कलश यात्र के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह एंव चार दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कथा वाचक श्रीराम सखा जू महाराज ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से अनेकों लाभ होते हैं । बल्लापुर में सब्जी मंडी के सामने मैदान से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ । कलश यात्रा में पीले वस्त्र धारण किये महिलायें अपने सिर पर कलश रखे चल रहीं थीं । कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुये कथा पंडाल में पहुंची । कथावाचक श्री रामसखा जू महाराज वृंदावन व यज्ञ में लगे पंडितों के द्वारा कलश यात्रा में शामिल महिलाओं के कलश में मंत्रोच्चारण के साथ जल भरवाया गया था ।

यह भी देखें: ग्राम गोपियापुर का लड़का बना भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक – CAG में अफसर

कलश यात्रा में डीजे की धुन पर लोग थिरक रहे थे वहीं धार्मिक गीतों से माहौल भक्तिमय बना हुआ था । कलश यात्रा का लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा से तथा शर्बत पिला कर स्वागत किया । कथा पंडाल में पहुँची कलश यात्रा का पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ मंडप में प्रवेश कराया । कथा वाचक श्रीराम सखा जू महाराज ने बताया कि मान्यता है कि भागवत कथा का आयोजन करने व श्रवण करने से अनेकों लाभ होते हैं। श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराने वाले व सुनने वाले व्यक्तियों -परिवारों के पूर्वजों को शांति व मुक्ति मिलती है। इसे सुनने से श्रद्धालुयों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। कलश यात्रा में भारी सख्या में महिलाएं, पुरुष व नव युवक सहित नगर व क्षेत्र के धर्मप्रेमी मौजूद रहे । परीक्षित कमला देवी एंव कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ने बताया कि कथा 12 बजे से शाम 5 बजे तक होगी और रात्रि 8 बजे से रामलीला होगी । 9 नम्बर को पूर्ण आहूति के साथ विशाल भण्डारा होगा । उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की है ।

Exit mobile version