- प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बनवा रहे किसान के घर निकला खजाना
- नींव खोदी तो मिलने लगे चांदी के सिक्के, ढाई सौ सिक्के व चांदी के कड़े मिले
जालौन। यूपी के जालौन जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बनवा रहे एक किसान ने निर्माण के लिए नींव खोदी तो जमीन में छुपा खजाना निकल पड़ा। अब तक ढाई सौ चांदी के सिक्के और कुछ चांदी के कड़े मिले हैं।मौके पर रेवेन्यू टीम के साथ पुलिस की मौजूदगी में खुदाई कराई जा रही है। इसे लेकर फॉरेंसिक टीम व पुरातत्व विभाग को भी जानकारी दी गई है ताकि सिक्कों की प्राचीनता के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।
यह भी देखें : योगी ने की श्रीकाली माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
जालौन कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव व्यासपुरा में किसान कमलेश कुशवाहा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए अपनी पुरानी जगह पर बुनियाद खुदवा रहे थे तभी खुदाई के दौरान मजदूरों को कई सिक्के मिले, यह खबर पूरे जालौन कस्बे में तेजी से फैल गई ग्रामीणों ने सिक्के निकलने की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी तो पुलिस की टीम के साथ पुरातत्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और खुदाई में मिले सिक्कों को जब्त कर लिया। 1800 ईस्वी के बताए जाते हैं |
यह भी देखें : सहार के विवेकानन्द इण्टर कालेज को मिलेगा राज्यस्तरीय अर्थियन पर्यावरण मित्र पुरस्कार
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर जिला प्रशासन खजाने की तलाश में जुटा नजर आया देर रात तक प्रशासन को ढाई सौ चांदी के सिक्के और चांदी के विचार करें मिले जो डेढ़ सौ साल से अधिक पुराने बताए जा रहे हैं। देर रात पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात कर खुदाई का काम रोक दिया गया। सुबह फिर से पुरातत्व विभाग, रेवेन्यू टीम की मौजूदगी में खजाने की तलाश का काम शुरू कराया गया है।