Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरे दिन प्रशिक्षण जारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरे दिन प्रशिक्षण जारी

by

ककोर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यालय पर तीसरे दिन ड्यूटी पर जाने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्हें चुनाव के दौरान नियमों का पालन करने एवं निष्पक्षता से चुनाव संपन्न कराने के साथ ही छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने पर बल दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव के दौरान हर प्रकार से सतर्क रहने के लिए कहा। गुरुवार तथा शुक्रवार को कुल मिलाकर 2013 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया , जबकि 61 लोग अनुपस्थित रहे। जबकि शनिवार को दोनों पालियों में 51 प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित रहे। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य तीसरे दिन भी मुख्यालय पर जारी रहा। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान ने प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि ड्यूटी वाले स्थान यानिकि बूथ पर कोई भी अभिकर्ता मोवाइल फोन लेकर नहीं बैठे , इस कार्य को निगरानी के साथ करना होगा। क्योंकि यदि अभिकर्ता मोवाइल लेकर बैठेगा तो वह तरह-तरह की अफवाह फैलायेगा।

आगे कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दूसरे के नाम का फर्जी बोट सुबह- सुबह ही डाल जाते हैं। इसके बाद वह अपना असली वोट डालने आते हैं। जिस व्यक्ति का बोट पड़ जाता है , तो वह इसका विरोध करता है , और ऐसी स्थिति में वह चैलेंज वोट डालता है। अभिकर्ता सही और गलत बोट के बारे में जानकारी देता है। कहा कि चैलेंज बोट को मत पेटिका में नहीं डाला जाता है , बल्कि उसे लिफाफे में रखा जाता है। आगे उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पीठासीन अधिकारी का साथ देते हुए छोटी-छोटी बातों पर अधिक ध्यान दें। जैसे कि पानी की बोतल आदि को पास में नहीं रखें , क्योंकि हो सकता है कोई सिरफिरा आ जाए और पानी को मत पेटिका में डाल दें। कहा कि अधिकतर सही मतदाता पूर्वाहन अथवा दोपहर में आता है और अपना बोट डालता है। आगे उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान 2 दिन होने वाली परेशानियों को नजरअंदाज करें। किसी की सेवा लेने अथवा आवभगत में नहीं रहे। सभी लोग जिम्मेदारी से मतदान कराएं।

इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को दोनों पालियों में 1040 प्रशिक्षणार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से सुबह की पाली में 38 तथा शाम की पाली में 23 कुल मिलाकर 51 प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित रहे। जिनका 1 दिन का वेतन काट दिया गया है , तथा उनके खिलाफ विभागाध्यक्षों द्वारा एफआईआर कराई जाएगी। आगे कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षणदाताओं मुख्य प्रशिक्षक डॉ० कप्तान सिंह तथा प्रशिक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने कर्मचारियों को मतदान से संबंधित जानकारियां प्रदान की , तथा सावधानी पूर्वक मतदान कराने के लिए कहा। यह प्रशिक्षण आगामी 16 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें 7 हजार 364 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा , बीएसए चंदना राम इकबाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment