Tejas khabar

दुकान की टीन पर करंट आने से व्यापारी गम्भीर,

दुकान की टीन पर करंट आने से व्यापारी गम्भीर,

दुकान की टीन पर करंट आने से व्यापारी गम्भीर,

औरैया शहर के होमगंज बाजार में एक बर्तन की दुकान पर टीन पर करंट आ गया। बर्तन व्यापारी करंट की चपेट में आ गया। करंट से वह गम्भीर रूप से झुलस गया। व्यापारी उसे अस्पताल लेकर गए। जहां पर उसे रेफर के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली और न ऑक्सीजन मिल सकी। उसकी आठ माह की गर्भवती पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था। यह देख वहां मौजूद महिला एडवोकेट दिव्या पांडेय ने अस्पताल स्टाफ की जमकर लताड़ लगाई और खूब खरी खोटी सुनाई। चिकित्सकों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया। पत्नी को विश्वास नहीं हुआ तो वह उसी हालत में उसे कानपुर लेकर चली गई।
शहर निवासी ऋषभ अग्रवाल की होमगंज बाजार में सूर्या बर्तन भण्डार की दुकान हैम सोमवार को वह दूकान खोलने गया। दुकान खोलने के बाद वह बाल्टी टीन में टांग रहा था। टीन में किसी बिजली के तार के टच होने के कारण करंट दौड़ रहा था। ऋषभ करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलसकर गिर पड़ा।

यह भी देखें: लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष चुने गए धर्मेंद्र यादव, पतंजलि दुबे मंत्री निर्वाचित

आस पास के व्यापारी दौड़े और उसे जिला अस्पताल ले गए। रोते बिलखते परिजन आ गए। बताते है कि अस्पताल में व्यापारी की सांस चल रही थी। रेफर के लिए अस्पताल से एम्बुलेंस तक नहीं मिली। यहां तक कई बार कहने के बाद ऑक्सीजन भी नहीं मिल सकी और कुछ देर बाद एक सिलिंडर दिया गया तो वह खाली था। व्यापारी की पत्नी आठ माह की गर्भवती थी तो वह बदहवास होकर रोने लगी। इस बीच मौके पर पहुंची एडवोकेट दिव्या पांडेय ने खूब खरी खोटी सुनाते हुए अस्पताल स्टाफ की जमकर लताड़ लगाई।कहा पूरे स्टाफ की घोर लापरवाही है। सीएमओ आये देखे आकर क्या स्थिति है। इधर चिकित्सकों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया। मृतका पत्नी चिकित्सकों से संतुष्ट नहीं थी तो वह वाहन से उसे कानपुर ले गई।।मृतक के एक सात साल की बेटी है जिसका रो रो कर बुरा हाल था।

यह भी देखें: औरैया में दोस्तों के साथ जानवर चराने गया किशोर नाले में डूबा

Exit mobile version