- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की जिला यूनियन का चुनाव हुआ संपन्न
औरैया। यूपी के औरैया जिले में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला यूनियन के हुए चुनाव में जनपद के सभी लेखपालों द्वारा जिला महासचिव (जिला मंत्री) पद पर पतंजलि दुबे को चुना गया।उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अंकित तिवारी को 18 मतों से हराया। पतंजलि दुबे को कुल 70 मत प्राप्त हुए। जिलाध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र यादव को 73 मत प्राप्त हुए, उन्होंने अशोक दोहरे को 24 मतों से हराया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुशील सेंगर 81मत पाकर विजयी घोषित हुए।
यह भी देखें : औरैया में दोस्तों के साथ जानवर चराने गया किशोर नाले में डूबा
जिला उपमंत्री पद पर दिनेश सेंगर ने 79 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्वर्ण प्रताप को 37 मतों से हराया।जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कु.रश्मि राठौर ,जिला कोषाध्यक्ष पद पर शैलेन्द्र वर्मा निर्वाचित हुये तथा आडीटर पद पर श्री मती गुड्डन सिंह निर्विरोध चुनी गई। गौर तलब है कि जिला महासचिव (जिलामंत्री )पद पर चुने गए पतंजलि दुबे ने अपने संघ की ओर से सभी लेखपाल साथियों की हक की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया और कदम से कदम मिलाने का वादा किया। पतंजलि दुबे जनपद के प्रतिष्ठित राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उन्होंने अपनी विजय पर सभी लेखपाल साथियों को धन्यवाद दिया।