Tejas khabar

औरैया में दोस्तों के साथ जानवर चराने गया किशोर नाले में डूबा

औरैया में दोस्तों के साथ जानवर चराने गया किशोर नाले में डूबा

औरैया में दोस्तों के साथ जानवर चराने गया किशोर नाले में डूबा

औरैया। जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव झपनी का पुरवा से जानवर चराने पड़ोस के गांव में चार दोस्तों के जानवर नाले में घुस गए। अपने जानवरों को निकालने के लिए वह नाले में उतरे तभी एक दोस्त नाले में डूब गया। साथियों की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने नाले में लापता किशोर की तलाश शुरू की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

यह भी देखें : सदस्यता में तेजी से पुरानी पेंशन अंदोलन को मिलेगी सफलता

सूचना पर तहसीलदार गोता खोरों को लेकर मौके पर पहुंचे। कड़ी मेहनत के बाद गोता खोरों ने किशोर के शव को खोज निकाला। रविवार दोपहर फफूंद थाना क्षेत्र के गांव झपनी का पुरवा निवासी 17 वर्षीय नीतीश यादव पुत्र राम प्रकाश अपने साथी किशोर राहुल, अभिषेक व शिवा के साथ में जानवर पड़ोस के गांव रतवा के पास में स्थित नाले से चरा रहा था, तभी पानी पीने के लिए जानवर नाले में घुस गए।

जानवरों को निकालने के लिए चारों दोस्त भी नाले में घुस गए तभी तीन दोस्त निकल आए लेकिन नीतीश यादव नाले में ही डूब गया। उसके साथियों ने तत्काल गांव में व परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर गांव के लोग व परिजन मौके पर पहुंच गए जिन्होंने नाले में खोज बीन शरू की और प्रशासन को सूचना दी।

यह भी देखें : किसानों की बिगड़ रही आर्थिक स्थिति पर भाकियू ने पीएम को भेजा ज्ञापन

सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। नायब तहसीलदार पवन कुमार गोताखोरों को लेकर पहुचे जिन्होंने किशोर के शव को खोज निकाला।मृतक अपने दो भाई रजनीश 25 वर्ष व नीतीश 17 वर्ष तथा चार बहने रत्नेश, स्नेहलता, अंशु व नेहा में सबसे छोटा था।

यह भी देखें : किसान आंदोलन के चलते रेलवे स्टेशनो पर तैनात रहा पुलिस बल

यह भी देखें : आजादी के अमृत महोत्सव एवं द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई समारोह

Exit mobile version