- अटेवा की मंडलीय समीक्षा बैठक में गरजे प्रदेश अध्यक्ष
- कहा चार राज्यों में पाई सफलता अब यूपी की बारी
- संवाद द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करें पदाधिकारी
दिबियापुर। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष कर रहे संगठन आल टीचर्स एंड एम्प्लॉई वेलफेयर एसोसिएशन की मंडलीय संवाद समीक्षा बैठक हुई।बैठक में अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री समेत प्रदेश, कानपुर मंडल व जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।समीक्षा बैठक में जिला कार्यकरणी , सदस्यता अभियान व पुरानी पेंशन हेतु आंदोलन तेज करने हेतु रणनीति तैयार की गई। रविवार को दिबियापुर के कमला लॉज में अटेवा संगठन की मंडलीय संवाद समीक्षा बैठक हुई।कार्यक्रम में पहुँचे एनएमओपीएस व अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया गया।
यह भी देखें : किसानों की बिगड़ रही आर्थिक स्थिति पर भाकियू ने पीएम को भेजा ज्ञापन
राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने सभी पदाधिकारियों से संवाद के जरिए सामंजस्य बैठाने व संगठन का सदस्यता अभियान तेज करने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि हर विभाग के कर्मचारी को संगठन में जगह दी जाए व कर्मचारियों को अपने मूल मुद्दे के प्रति जाग्रत किया जाए।उन्होंने ने कहा कि आज प्रमुख साहित्यकार प्रेमचंद जी का जन्मदिन है।उनके साहित्य में आपको उस दौर में लोगों के अंदर चेतना जागृत करने वाली तमाम बातें मिलेंगी।आज दौर दूसरा है पर उनकी कही सारी बातें सार्थक हो रही हैं।पुरानी पेंशन हमारा हक है जिसको हम हर हाल में लेकर रहेंगे।जिस तरह से संगठन की माँग पर चार राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली हुई उसी तरह जल्द यूपी में भी एक दिन पुरानी पेंशन लागू होगी।
यह भी देखें : किसान आंदोलन के चलते रेलवे स्टेशनो पर तैनात रहा पुलिस बल
उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा जब तक यहां बैठक में आए हमारे भाई बहन पुरानी पेंशन के साथ रिटायर नहीं होते।डॉ नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि संगठन के मुखिया ने अपने नेतृत्व में जिस प्रकार देश भर में पुरानी पेंशन को लेकर अलख जगाई है उसके लिए हम सब उनके आभारी हैं।प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी ने कहा कि सोशल मीडिया का जमाना है। सभी कर्मचारी सोशल मीडिया का प्लेटफार्म जरूर प्रयोग करें व संगठन के प्रमुख पेजों को फॉलो कर उसकी मांगों को आगे बढ़ाएं।
यह भी देखें : आजादी के अमृत महोत्सव एवं द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई समारोह
बैठक में प्रदेश, मंडल व जिला कार्यकरणी से विक्रमादित्य मौर्य, पंकज शंखवार, सुबोध बौद्ध, यतीन्द्र, नीरज तिवारी व प्रवीण पाठक व अन्य जिलों से आये जिलाध्यक्षों ने अपने विचार व्यक्त किए।इस दौरान जिलाध्यक्ष अमन यादव, महामंत्री राशिद सिद्दीकी, देवेन्द्र राजपूत, अमित बिसारिया, राजा भाई यादव, आशुतोष शुक्ला, के के गौतम,अरुणेश कुमार, आशुतोष, अमर सिंह, अजयपाल,अमर सिंह, इंद्रजीत, सुनील दत्त, रामेंद्र कुशवाहा, सीमा दोहरे, सीमा पाल, अपर्णा पाल व अलका यादव आदि मौजूद रहे।