Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया आग लगने से तीन सौ बीघा फसल जल कर राख

आग लगने से तीन सौ बीघा फसल जल कर राख

by
आग लगने से तीन सौ बीघा फसल जल कर राख
आग लगने से तीन सौ बीघा फसल जल कर राख
  • जुआ, अधासी, भर्रापुर के खेतों में लगी आग
  • एक ट्रैक्टर व दो बाइक भी जलीं
  • सदर विधायक ने मौके पर पहुंच कर लिया जायजा

फफूंद । थाना क्षेत्र के आधासी गांव के पास से जुआ गांव को जाने वाले रास्ते में स्थित एक खेत में अचानक आग लग गई । आग की लपटें देख जब तक गांव वाले एकत्रित हुये और पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी तब तक आग बढ़ती चली गई। देखते ही देखते एक ट्रैक्टर व दो बाइक सहित लगभग 300 बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग की सूचना पर सदर विधायक गुड़िया कठेरिया मौके पर पहुंची और आग से हुये नुकसान का जायजा लेकर पीड़ित किसानों को ढांढस बंधाया ।

यह भी देखें : फसल जलने से तबाह हुए किसान

बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव अधासी के पास से जुआ गांव को जाने वाले रास्ते पर स्थिति देवेंद्र मिश्रा के खेत में खड़ी गेहूं की पकी फसल में अचानक आग लग गयी।देखते ही देखते आग की लपटें हवा की तेज गति से बढ़ने लगी और आग ने अपनी चपेट में आसपास के खेतों को भी ले लिया। आग की लपटें देख आसपास के गांव के किसान दौड़ पड़े और आग बुझाने में जुट गए लेकिन आग के शोलो को काबू में नहीं कर पाए। यह देख एक किसान संजय अग्निहोत्री आग को आगे बढ़ने से रोकने के लिये खेत में फसल जोतने के लिये ट्रैक्टर लेकर पहुंच गया और आग लगे खेत को जोतने लगा तभी उसके ट्रेक्टर ने भी आग पकड़ ली और कुछ ही देर में पूरा ट्रेक्टर जलकर राख हो गया।

यह भी देखें : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

वहीं खेत के पास खड़ी किसानों की दो बाइकों में भी आग लग गयी और वह भी जलकर राख हो गईं। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना के लगभग एक घण्टे बाद फायर बिग्रेड की दो गाड़ी पहुंची जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझा पाई तभी गेल से भी दो गाड़ी आ गई जिन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया तब कहीं जाकर आग बुझ पाई।

आग लगने से जुआ, अधासी, भर्रापुर में गेहूं की पकी खड़ी लगभग 300 बीघा फसल जलकर राख हो गई। कुछ किसान ऐसे भी थे जिन्होंने खेत बटाई पर ले रखे थे। उन किसानों की सारी फसल जल कर रख हो गई थी। आग की सूचना पर सदर विधायक गुड़िया कठेरिया मौके पर पहुंची और आग से हुये नुकसान का जायजा लेकर पीड़ित किसानों को ढांढस बंधाया ।

You may also like

1 comment

Leave a Comment