Home » शाहजहांपुर में पुलिस आफिस में आत्मदाह के लिए उकसाने वाले तीन गिरफ्तार

शाहजहांपुर में पुलिस आफिस में आत्मदाह के लिए उकसाने वाले तीन गिरफ्तार

by
शाहजहांपुर में पुलिस आफिस में आत्मदाह के लिए उकसाने वाले तीन गिरफ्तार

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस कार्यालय में घुसकर अपने ऊपर तरल पदार्थ डालकर आग लगाने के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पिछले सप्ताह मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एक व्यक्ति ने पहुंच कर अपने पैरों पर कोई तरल पदार्थ डाला और आग लगा ली हालांकि तत्काल पुलिस कर्मियों ने कम्बल डालकर आग पर काबू पा लिया इसके बाद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया था।

यह भी देखें : एडवोकेट शिवम शर्मा बने भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को बताया कि सदर थाने के सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र दीक्षित की ओर से सात अज्ञात लोगों के के विरुद्ध दर्ज कराई गई है। आग लगाने के लिए प्रेरित करने वाले योगेंद्र यादव तथा नबी सलमान को नौ मार्च को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेज चुकी है वहीं आज पुलिस ने इसी मामले में आरोपी के.के दीक्षित को भी गिरफ्तार कर आज जेल भेजा दिया है। वीर कुमार ने बताया कि आरोपी के.के दीक्षित पर पांच मुकदमे पहले से दर्ज है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News