Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ लोगों की शंकाये दूर करने के बाद लाना चाहिये था नया कानून : मायावती

लोगों की शंकाये दूर करने के बाद लाना चाहिये था नया कानून : मायावती

by Tejas Khabar
लोगों की शंकाये दूर करने के बाद लाना चाहिये था नया कानून : मायावती

लखनऊ । नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू करने की टाइमिंग पर केंद्र सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि सरकार को लोगों की शंकायें दूर करने के बाद नया कानून लाना चाहिये था। सुश्री मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया “ केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को, अब ठीक चुनाव से पहले लागू करने के बजाय, इसको लेकर लोगों में जो संदेह, असमंजस व आशंकाएं हैं उन्हें पूरी तरह से दूर करने के बाद ही इसेे लागू किया जाना ही बेहतर होता।”

यह भी देखें : श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्म की कथा हुई मनाया गया जन्मोत्सव

गौरतलब है कि सरकार ने लोकसभा चुनावों से ठीक पहले सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) से सम्बन्धित अधिसूचना जारी कर इसे देश भर में लागू कर दिया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अधिनियम से संबंधित नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो जायेंगे। ये नागरिकता संशोधन नियम 2024 के नाम से जाने जाएंगे।

You may also like

Leave a Comment