Tejas khabar

डायल हंड्रेड पर कॉल कर औरैया के दिबियापुर थाने को उड़ाने की दी धमकी

डायल हंड्रेड पर कॉल कर औरैया के दिबियापुर थाने को उड़ाने की दी धमकी

औरैया। यूपी के औरैया जिले में शनिवार दोपहर औद्योगिक नगर दिबियापुर से जिले के पुलिस महकमे में उस समय खलबली मच गई जब एक सिरफिरे ने डायल 112 पर कॉल करके 12 घंटे के अंदर दिबियापुर थाने को उड़ा देने की धमकी दे डाली। धमकी देने के बाद कॉल करने वाले ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। इधर पुलिस में कमा तुरंत सजग हुआ और दिव्या पुर थाने से लेकर फफूंद रेलवे स्टेशन व अन्य सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एक्सपर्ट टीमों को लगाकर सर्च अभियान चलाया गया। कुछ ही देर में पुलिस ने कॉलर को गिरफ्तार कर लिया। वह नशा करने का आदी बताया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

यह भी देखें : निकाय चुनाव से पहले औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, असलाह बनाने की फैक्ट्री पकड़ी दो गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि दोपहर करीब 2:00 बजे डायल 112 पर कॉल किया गया कॉल करने वाले ने अपना नाम अफगान पुत्र काले खां निवासी 49 नंबर संजय नगर दिबियापुर बताया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह 12 घंटे में दिबियापुर थाने को उड़ा देगा, इसके बाद उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। इस कॉल के बाद पुलिस ने बेहद सजगता बरसते हुए एसओजी व सर्विलांस एवं अन्य इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाकर दिबियापुर थाने तथा फफूंद रेलवे स्टेशन सहित सभी महत्वपूर्ण भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन सर्च अभियान चलाया।

यह भी देखें : औरैया में रेलवे ठेकेदार से लूटपाट, रंगदारी वसूलने वाले चार गिरफ्तार

एएसपी ने बताया कि सर्च में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस की सर्विलेंस टीम ने फोन स्विच ऑफ होने के बावजूद कॉल करने वाले को खोज निकाला और उससे पूछताछ की। बताया जाता है कि वह नशे में था और नशा करने का आदी है। पुलिस अधिकारी आरोपी से पूछताछ में जुटे हैं कि आखिर उसने थाना उड़ाने की बात फोन करके क्यों कहीं।

Exit mobile version