- दिबियापुर में रह रहे ठेकेदार के साथ पिछले दिनों मारपीट व लूटपाट की गई थी
- पकड़े गए सभी आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास
औरैया। दिबियापुर पुलिस व एसओजी टीम ने रेलवे ओवरब्रिज का काम करने वाली कंपनी के ठेकेदार के साथ मारपीट व लूटपाट करने एवं रंगदारी वसूलने के लिए धमकाने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है,सभी आरोपी 20 से 30 साल के हैं। दिबियापुर के विकास कुंज में रहने वाले अशोक सिंह ने बताया था कि वह एक कंपनी का पार्टनर है। एक बार राष्ट्रीय कंपनी कई स्थानों पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का काम कर रही है इसी कंपनी के अंतर्गत अशोक सिंह की कंपनी काम करा रही है |
यह भी देखें : औरैया में बन रहे मेडिकल कालेज में इसी साल से पढ़ाई की तैयारी शुरू, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू
पिछले कुछ दिनों से उसे कुछ लोग रंगदारी के लिए धमका रहे थे इस पर उसने धमकाने वाले लोगों की जेसीबी मशीन भी अपने काम में लगा रखी थी इसके बावजूद रंगदारी के तौर पर और धनराशि की मांग की जा रही थी। 2 दिन पहले दिबियापुर में वैदिक महाविद्यालय के निकट बाइक और कार सवार लोगों ने पहुंचकर ठेकेदार अशोक सिंह की कार को घेर लिया था और मारपीट करते हुए |
यह भी देखें : शराब के नशे में युवक ने अपने चाचा को सिर में मारी ईंट
55 हजार रुपए छीन लिए थे। मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि ठेकेदार की तहरीर पर चार नामजद व पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध रंगदारी मांगने धमकाने का मामला दर्ज कराया गया था। पर पुलिस टीम ने आरोपी हरिओम और टीटू निवासी कन्हों थाना फफूंद, राजकुमार यादव निवासी दूल्हा राय का पुरवा, श्रवण कुमार निवासी कन्हों व अभय दीक्षित निवासी कैंजरी दिबियापुर को वसुंधरा पाता रोड से दबोचा गया। इनके पास से तीन तमंचा व आधा दर्जन से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं।