Tejas khabar

औरैया में बन रहे मेडिकल कालेज में इसी साल से पढ़ाई की तैयारी शुरू, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू

औरैया में बन रहे मेडिकल कालेज में इसी साल से पढ़ाई की तैयारी शुरू, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू

औरैया। यूपी के औरैया जिले में जिले में निर्माणाधीन चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से डॉक्टरी की पढ़ाई शुरू किए जाने की तैयारी तेज हो गई है। पिछले साल औरैया के चिकित्सा महाविद्यालय में प्राचार्य की नियुक्ति के बाद जहां 100 सैया जिला चिकित्सालय चिचोली का संपूर्ण स्टाफ व संसाधन मेडिकल कॉलेज ट्रांसफर किए जा चुके हैं वहीं अब सीनियर व जूनियर रेजिडेंट की भर्ती के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बता दें कि जिले में दिबियापुर के निकट बरमूपुर व चिचौली में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

यह भी देखें : शराब के नशे में युवक ने अपने चाचा को सिर में मारी ईंट

अधिकारियों के अनुसार कंस्ट्रक्शन का ज्यादातर काम कराया जा चुका है। शासन के निर्देशानुसार इसी साल मेडिकल कालेज में शिक्षण सत्र शुरू किए जाने की तैयारी है। इसके लिए पिछले साल जहां प्राचार्य की नियुक्ति की जा चुकी है वहीं 100 सैया जिला अस्पताल के संसाधन भी मेडिकल कॉलेज की गवर्निंग बॉडी को हस्तांतरित किए जा चुके हैं। अब मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में रिक्त जूनियर व सीनियर रेजिडेंट के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

यह भी देखें : आइजीआरएस शिकायत निस्तारण में औरैया टॉप 10 में

प्राचार्य के अनुसार 13 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीनियर रेजिडेंट के कुल 25 पदों पर वहीं जूनियर रेजिडेंट के 41 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। सीनियर रेजिडेंट्स की भर्ती आर्थोपेडिक, आप्थाल्मालॉजी, गाइनेकोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसन, एनएसथीसियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, टीबी चेस्ट ,डर्मेटोलॉजी ,पीडियाट्रिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, रेडियोडायग्नोसिस तथा साइकाइट्री काटने की जानी है।इसी तरह विभिन्न विभागों में 41 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति होगी।

Exit mobile version