अजीतमल कोतवाली के फिरोज नगर में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री भारी मात्रा में बने, अध बने तमंचे, मैगजीन व उपकरण बरामद
दो आरोपी गिरफ्तार , तीसरा फरार
औरैया। चुनाव से पहले औरैया पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फिरोज नगर में चलाई जा रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को मौके से पकड़ा है जबकि एक मुख्य आरोपी की पुलिस को तलाश है। पुलिस ने मौके से बने, अध बने तमंचे, मैगजीन व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
यह भी देखें : जालौन के माधवगढ़ में मां ने प्रेमी के साथ मिलकर घोंट दिया था 5 साल की बच्ची का गला
पुलिस मुख्यालय पर शनिवार को एएसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि अजीतमल पुलिस टीम ने एक खास सूचना पर अजीतमल के मोहल्ला फिरोज नगर में नमित पोरवाल के घर पर संचालित असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने नमित पोरवाल व ऋषि पोरवाल को गिरफ्तार किया है जबकि नमित के पिता अयोध्या प्रसाद पोरवाल शनिवार सुबह ही दवा लेने कहीं चले गए थे ।
यह भी देखें : शराब के नशे में युवक ने अपने चाचा को सिर में मारी ईंट
पुलिस को अयोध्या प्रसाद की तलाश है। नमित पोरवाल ने बताया कि उसके पिता अयोध्या प्रसाद पोरवाल पिस्टल व तमंचा बनाते हैं जबकि वे दोनों पिस्टल व तमंचा तैयार होने के बाद ग्राहकों को भारी दामों में बेचते थे। पुलिस टीम में अजीतमल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण में सिर्फ उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह व रामप्रकाश तथा कांस्टेबल अश्वनी कुमार, निशांत, राम कुमार, अनिल कुमार व महिला आरक्षी पूनम थीं।