रेलवे क्रासिंग पर शनिवार सुबह जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा।
कंचौसी औरैया । रेलवे क्रासिंग पर शनिवार सुबह जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। करीब 4 घंटे तक यह दुश्वारी रही। शनिवार सुबह 9 बजे रेलवे क्रासिंग पर रसूलाबाद से औरैया जा रहे मौरम लदे ट्रक का एक्सल टूटने से पहिया नाले में धस गया जिससे सड़क के दोनो तरफ जाम लग गया।इसका असर रसूलाबाद-औरैया आवागमन करने वाले वाहनों पर देखने को मिला। चौकी पुलिस को यातायात सामान्य करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। ट्रक का एक्सल ठीक होने के बाद जाम खुल सका।
यह भी देखें : नाबालिग से छेड़खानी के आरोपी को पांच वर्ष का कठोर कारावास
औरैया की ओर से एक मौरंग भरा ट्रक जा रहा था। क्रासिंग से निकलते ही आगे रोड पर नाले में पहिया फसने से एक्सल टूट गया जिस कारण पीछे आ रहे वाहनों के पहिये थम गए। कुछ देर में ट्रक व डंपर की लाइन लग गई। पैदल व दुपहिया वाहन सवार भी परेशान हुए। चौकी इंचार्ज ने बताया कि यातायात प्रभावित होने की जानकारी मिलने पर सिपाहियों को भेजा गया था। ट्रक का एक्सल ठीक होने के बाद किसी तरह अवरुद्ध मार्ग को बहाल किया जा सका था।