Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया चोरी की बाइक लेकर घूम रहा था युवक, बैग में पड़े 77 हजार रुपए भी निकले नकली

चोरी की बाइक लेकर घूम रहा था युवक, बैग में पड़े 77 हजार रुपए भी निकले नकली

by
  • उन्नाव में वाहन चैकिंग के दौरान युवक से मिले 77 हजार के नकली नोट
  • बाइक पर पड़ा था स्कूटी का नंबर,चौकी पुरवा मार्ग पर पुलिस ने धर दबोचा

उन्नाव: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को 77 हजार के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। एक ही सीरियल नंबर के 200 रुपए के 385 नोट बरामद हुए हैं। आरोपी के पास से मिली बाइक भी चोरी की है। जांच में पता चला कि बाइक में लिखा रजिस्ट्रेशन नंबर स्कूटी का है। शनिवार दोपहर पुरवा कोतवाल अजय त्रिपाठी दही चौकी-पुरवा मार्ग पर बिछिया सीएचसी के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी सफेद रंग की बाइक से एक युवक गुजरा। हेलमेट न लगा देख पुलिस ने उसे रोककर बाइक के कागजात मांगे तो वह घबरा गया।

उसने कागज न होने की बात कही। इंस्पेक्टर ने चालान करने लिए बाइक का नंबर वाहन एप में फीड किया तो नंबर स्कूटी का निकला। शक होने पर पुलिस ने तलाशी ली तो युवक के पास बैग से 200 के एक ही सीरियल नंबर के 385 नए नोट (77 हजार) रुपए बरामद हुए। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाकर पूछताछ की। युवक ने अपना नाम पुरवा कोतवाली क्षेत्र के हिम्मतखेड़ा गांव निवासी मनीष कुमार बताया। उसने पुलिस को बताया कि वह इन नोटों को फैजाबाद जिले से लेकर आया है। सीओ रघुवीर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

You may also like

Leave a Comment