Home » क़ुल की फ़ातिहा के साथ हजरत पीर बुखारी शाह साहब के उर्स का हुआ समापन

क़ुल की फ़ातिहा के साथ हजरत पीर बुखारी शाह साहब के उर्स का हुआ समापन

by
क़ुल की फ़ातिहा के साथ हजरत पीर बुखारी शाह साहब के उर्स का हुआ समापन

दरगाह पर अक़ीदतमंदों ने पहुँच मांगी दुआयें

फफूंद । नगर स्थित दरगाह हज़रत पीर बुख़ारी शाह में हुए हज़रत जाफ़र औलिया रह०अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स का समापन रविवार को क़ुल की फ़ातिहा के साथ हुआ उर्स के दौरान सैंकड़ों की संख्या में अक़ीदतमंदों ने दरगाह पहुंचकर दुआयें मांगी उर्स के दौरान दरगाह के आसपास खूब रौनक़ रही। नगर स्थित दरगाह पीर बुख़ारी में हुए दो दिवसीय हज़रत पीर जाफ़र औलिया रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही अक़ीदत व सादगी के साथ मनाया गया जिसका समापन रविवार सुबह क़ुल की फ़ातिहा के साथ हुआ।

यह भी देखें : सेना के जाबांज अधिकारी वीरता एवं विशिष्ट सेवा पुरस्कार से सम्मानित

रविवार को उर्स के दूसरे दिन की शुरुआत ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया के सज्जादा नशीन हजरत सैयद अख़्तर मियां चिश्ती के जानशीन सैयद नवाज़ अख़्तर चिश्ती मियां की सरपरस्ती और शहर काजी औरैया सैयद गुलाम अब्दुस्समद मियां चिश्ती की निगरानी में फ़जर की नमाज़ के बाद क़ुरान ख़्वानी के साथ हुई जिसके बाद फ़ातिहा हुई तथा फ़ातिहा के बाद मीलाद शरीफ की एक महफ़िल हुई जिसमें जामिया समदिया के उलमा ने पीर जाफ़र औलिया रहमतुल्लाह अलैह की जिंदगी पर रोशनी डाली और अल्लाह के नेक बंदों की सीरत बयान कर लोगों को नबी की शरीयत पर अमल करने की हिदायत दी।

यह भी देखें : भाजपा के जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारियों ने लगाई झाडू

इसके बाद महफिले सिमा का आगाज़ हुआ जिसमे क़व्वालो ने अल्लाह के नबी व गरीब नवाज़ की शान में बेहतरीन कलाम पढ़े और आखिर में हज़रत जाफ़र औलिया पीर बुख़ारी शाह रहमतुल्लाह अलैह के क़ुल शरीफ की महफ़िल व फ़ातिहा के साथ उर्स का पुर अमन तरीके के साथ समापन हुआ फातिहा के दौरान मुल्क में अमन चैन क़ायम रहने की दुआएं मांगी गयीं।इससे पहले शनिवार को उर्स के पहले दिन की शुरूआत सुबह फ़ज़र की नमाज़ के बाद हुई क़ुरआन ख़्वानी के साथ हुई तथा ज़ुहर की नमाज़ के बाद मज़ार शरीफ का ग़ुस्ल हुआ तथा मगरिब की नमाज़ के बाद मुख़्तसर तक़रीरी प्रोग्राम हुआ तथा इशा की नमाज़ के बाद सन्दल शरीफ की महफ़िल हुयी जिसके बाद लोगों को लंगर खिलाया गया। इस दौरान नगर व क्षेत्र के सैंकड़ों की संख्या में अक़ीदतमंद तथा दरगाह कमेटी के सभी लोग उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News