Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया धूमधाम से निकाली गयी शिव बारात जगह-जगह हुआ स्वागत

धूमधाम से निकाली गयी शिव बारात जगह-जगह हुआ स्वागत

by
धूमधाम से निकाली गयी शिव बारात जगह-जगह  हुआ  स्वागत
धूमधाम से निकाली गयी शिव बारात जगह-जगह हुआ स्वागत

फफूंद । कस्बा की प्राचीन 151 वीं रामलीला का शुभारंभ बुधवार को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने हरीझंडी दिखा कर किया। शिव बारात के साथ रामलीला महोत्सव शुरू हो गया। बारात में शिवजी के अलावा रथों पर सजकर निकली नौ देवियों की सजीव मूर्तियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। गाजे-बाजे के साथ निकली शिव बारात का कस्बा के लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।

यह भी देखें : त्योहारों के मदेनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की छापेमारी

रामलीला समिति की ओर से बुधवार की दोपहर दो बजे से रामलीला मैदान से शुरू हुई शिव बारात का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने आरती उतार कर व हरी झंडी दिखाकर किया। शिव बारात नगर के पंजाब नेशनल बैंक, मोहल्ला चमनगंज, कटरा हेमनाथ, तिवारियान, कायस्थान, मोहल्ला भराव, मुरादगंज तिराहा, मोतीपुर, अछल्दा चौराहा, सेदबाड़ा, गोविंदगंज, तिराहा चमनगंज, मुख्य फाटक, टाकीज रोड होती हुई रामलीला मैदान पर जाकर समाप्त हुई। बारात में रथों पर सजधज कर बैठी नौ देवियों की अनुपम छठा देखते ही बनती थी।

यह भी देखें : भाजपा ने वोट के नाम पर जनता को ठगने का काम किया-संजय विद्यार्थी

वहीं ट्रैक्टरों पर सवार भगवान शंकर के शिष्य रावण, परशुराम के अलावा राम-लक्ष्मण की झांकियाें को लोगों ने पूरा आनंद उठाया। शिव बारात में राधाकृष्ण नृत्य, भारत माता, मां दुर्गा, गणेश जी, सांई बाबा, विष्णु भगवान, काली माता आदि की झांकियां भी बारात की शोभा बढ़ा रही थी। इस मौके पर बारात में सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। शिव बारात की अगुवानी करने के लिए कस्बे में जगह-जगह लोग मौजूद रहे। बारात को देखने के लिए भारी संख्या में स्त्री व पुरुषों की भीड़ सड़कों व छतों पर जुटी रही। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी सहित कस्बा व थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

यह भी देखें : शिक्षक नेताओ पर फर्जी मुकदमे के विरोध में हजारों शिक्षकों ने मुख्यालय घेरा

You may also like

Leave a Comment