Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर देहात राष्ट्रपति बोले,आप भी नागरिक हैं, मैं भी नागरिक फिर अंतर कैसा?

राष्ट्रपति बोले,आप भी नागरिक हैं, मैं भी नागरिक फिर अंतर कैसा?

by
राष्ट्रपति बोले,आप भी नागरिक हैं, मैं भी नागरिक फिर अंतर कैसा?
राष्ट्रपति बोले,आप भी नागरिक हैं, मैं भी नागरिक फिर अंतर कैसा?
  • अपनों के बीच पहुंचे राष्ट्रपति हुए भावुक बोले बहुत दिन से झींझक आने की थी चाहत
  • विशेष ट्रेन से झींझक ,रूरा पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
  • अपनों से रेलवे स्टेशन पर हाथ जोड़कर किया अभिवादन
  • मैं भी प्रतीक्षा कर रहा था कि झींझक की धरती पर पहुंचू : राष्ट्रपति
  • आजादी के बाद बहुत तरक्की हुई बहुत तरक्की होनी बाकी है
  • रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी महामहिम के साथ आए

कानपुर देहात। लंबे इंतजार के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कानपुर देहात की सरजमीं पर कदम रखा। शाम छह बजकर 35 मिनट पर उनकी शाही रेलगाड़ी झींझक स्टेशन पर रूकी। यहां उनके तमाम मिलने-जुलने वालों ने उनका स्वागत किया। पुराने मेली-व्यवहारियों को सम्मुख देख महामहिम भी भाव विभोर नजर आए। सीमित समय होने के बाद भी उन्होंने हर एक से उनका हाल पूछा। घर के बाकी लोगों की भी खबर ली।

झींझक के बाद महामहिम की ट्रेन रूरा स्टेशन पर पहुंची तो नगर विकास विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी महेश गुप्त ने उनकी अगवानी की। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामजी गुप्त और वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद सक्सेना ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति ने सभी का हाल चाल जाना। रूरा के बाद महामहिम कानपुर को रवाना हुए। रविवार को राष्ट्रपति फिर कानपुर देहात आएंगे। यहां अपनी जन्म स्थली परौंख के अलावा पुखरायां के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

You may also like

Leave a Comment