Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन

by Tejas Khabar
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन

बैठक में साफ-सफाई, योग दिवस कार्यक्रम एवं गंगा आरती आदि पर हुई चर्चा

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें प्राकृतिक/जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूक कार्यक्रम, प्रत्येक सप्ताह नदी के घाटों पर साफ-सफाई, योग दिवस कार्यक्रम, गंगा आरती आदि अनेक कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ भी दिलायी।

यह भी देखें : दिव्यांग की फरियाद पर डीएम ने दी ट्राई साइकिल

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाए, जिसकी रूपरेखा शीघ्र अतिशीघ्र तैयार कर अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस पर प्रत्येक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक छायादार, फलदार पौधारोपण कराएं और प्रत्येक क्षेत्र के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कराने के साथ-साथ उनकी रक्षा एवं देखभाल के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर प्रातःकाल यमुना घाट के किनारे साफ-सफाई करायी जाए जिसको अभियान के रूप में निरंतर चलाया जाए, इसके लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अपने स्तर से टीम गठित कर लें।

यह भी देखें : अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने किया पालिकाध्यक्ष का स्वागत

उन्होंने कहा कि सायं के समय घाट के किनारे एक स्थान चिन्हित की जाए जहां से यमुना नदी की आरती की जा सके, आरती की व्यवस्था आगे प्रतिदिन चलती रहे, इसके लिए एक व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंप दी जाए। प्रदूषण नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार के तेज ध्वनि के साउंड, वाहन आदि पर नियंत्रण करते हुए चेकिंग अभियान चलाया जाए, साथ ही उन वाहनों की चेकिंग अवश्य की जाए जिनका प्रदूषण लाइसेंस नहीं है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशानुसार रात्रि के 10 बजे के बाद कोई भी डीजे, बैंड बाजे आदि का प्रयोग न हो इसको नियंत्रण करने के लिए चेकिंग अभियान चलाएं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि विद्युत शवदाह गृह के लिए जो भी कार्य अधूरे हैं उसका प्रपोजल तैयार कर शीघ्र शासन को भेजा जाए, जिसका समय से कार्य पूर्ण हो सके।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, वनाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment