तेजस ख़बर

जिलाधिकारी ने अलग अलग दो बैठके कर अधिकारियो को जरूरी दिशा निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने अलग अलग दो बैठके कर अधिकारियो को जरूरी दिशा निर्देश दिए

गुलाब सिंह महाविद्यालय में अध्यनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत जिलाधिकारी ने 745 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन किये वितरित

पहली बैठक

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने मानस सभागार में जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एल-1 अधिकारी से कुछ अन्य समस्त स्तर के अधिकारियों द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर प्रणाली के माध्यम से संदर्भों के निस्तारण की सूचना के प्रेषण हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी निस्तारण संबंधी कार्यवाही को अपलोड करने के लिए दी जा रही जानकारी को भली-भांति समझ लें जिससे निस्तारण संबंधी प्रक्रिया में अपलोड किए जाने के समय कोई त्रुटि न होने पाए जिससे सूचना शासन को सही व समय से प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि निस्तारण संबंधी सूचना को प्रेषण के पूर्व जांचते हुए सही व सुस्पष्ट अंकन के उपरांत ही प्रेषण किया जाए जिससे कार्यों की निस्तारण की सूचना में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो जिससे रैंकिंग का स्तर कम प्रदर्शित न होने पाए।
प्रशिक्षण कार्य ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विपिन पाल द्वारा दिया गया और कहा गया कि यदि कोई तकनीकी समझ में न आई हो तो पुनः संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल राकेश कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखें : आनंद सिंह बने भाजपा के नवनियुक्त जिला प्रभारी

दूसरी बैठक

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने मानस सभागार में आयोजित विकास/जनकल्याणकारी लाभ परक योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशित किया कि अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्रता के साथ निर्धारित समय में गुणवत्ता/मानक के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे उनकी उपयोगिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी लाभ परक योजना को अधिक से अधिक पात्रों का चयन कर उन्हें लाभान्वित कराया जाए जिससे उनका जीवन स्तर ऊपर उठ सके और सरकार की मंशा भी पूर्ण होते हुए योजना का उद्देश्य साकार हो। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचेगा तो निश्चित ही वह आगे बढ़ाने में सफल होगा और प्रदेश/ देश के विकास कार्य में अपनी भूमिका अदा करने में सफल होगा। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एंबुलेंस (102 व 108), दवाओं की उपलब्धता, सिटी स्कैन, एक्स-रे, बायोमेडिकल आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा को निर्देश दिए कि पीएचसी/ सीएचसी के प्रभारी से आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में प्रमाण पत्र लिया जाए जिससे आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद को दवा उपलब्ध हो सके और उसे बाहर से न खरीदनी पड़े। उन्होंने सीटी स्कैन की सेवाओं से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने को भी कहा।

यह भी देखें : दिबियापुर में नहर पुल पर सूर्योदय पर अर्घ्य देने की तैयारी में जुटे श्रद्धालु

उन्होंने कहा कि एंबुलेंस 102 व 108 के संचालन में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी जरूरतमंद को अनावश्यक परेशान न होना पड़े और उसे आवश्यकता पड़ने पर एंबुलेंस उपलब्ध हो इसके लिए हर स्तर पर समीक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि गौशालाओं में आने वाली गोवंशों की ईयर टैगिंग सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यकता अनुरूप टीकाकरण कार्य को सत् प्रतिशत पूर्ण करें तथा कृत्रिम गर्भाधान के कार्य को और बढ़ाया जाए जिससे गोवंशों में मादा बच्चे अधिक से अधिक पैदा हों। उन्होंने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत अवशेष कार्यों को पूर्ण करते हुए चयनित विद्यालयों को संतृप्त किया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत में अनटाईड फंड द्वारा कराए जाने वाले कार्यों को प्रधान व सचिव के माध्यम से कराएं जिससे उसकी उपयोगिता सुनिश्चित हो।

हर घर जल योजना के संदर्भ में अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए की योजनान्तर्गत कराए गए कार्यों से संबंधित गांव की सूची उपलब्ध कराएं जिससे उनका सत्यापन कराया जा सके। जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर श्रम विभाग द्वारा संचालित कन्या विवाह योजना सहित अन्य योजनाओं वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित पेंशन के प्रेषण की जानकारी प्राप्त की और कहा कि योजनाओं के लिए अधिक से अधिक पात्रों का चयन कर लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होते ही हस्तांतरण की प्रक्रिया को भी पूर्ण किया जाए जिससे उन्हें उपयोग में लाया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला सांख्यिकी अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अभिषेक यादव, सहायक परिवहन अधिकारी अशोक कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखें : एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर जन जागरण समिति ने 63 वां ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

स्मार्ट फोन वितरण

स्मार्ट फोन वितरण

स्मार्ट फोन वितरण

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने औरैया स्थित श्री गुलाब सिंह महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम उ०प्र० में अध्यनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण योजना 2023-24 के तहत 745 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। जिसमें से बीए के 157, बीकॉम के 102, बीएड के 105 व बीएससी के 381 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उक्त अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शिक्षा क्षेत्र में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं इसलिए आप सभी अपने-अपने लक्ष्य को सही दिशा में चुनें और अपने आप को शिक्षा ग्रहण करने में मजबूत बनाएं।

उन्होंने कहा कि आज का समय इंटरनेट की दुनिया है और इंटरनेट पर ज्ञान का भंडार है इसमें से आप जितना सीखना चाहेंगे उससे भी अधिक पाएंगे इसलिए आप सभी स्मार्टफोन का उपयोग भी अपनी शिक्षा में ही करें और अच्छे से अच्छा अध्ययन करते हुए अपने जनपद, देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित सहित महाविद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version