तेजस ख़बर

एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर जन जागरण समिति ने 63 वां ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर जन जागरण समिति ने 63 वां ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर जन जागरण समिति ने 63 वां ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

औरैया । एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर दिए जाने वाले ज्ञापन के तहत जन जागरण समिति ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 63 वां ज्ञापन सोमवार को जिला मुख्यालय ककोर पर डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र जी को सौंपा , ज्ञापन में प्रमुख रूप से एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत लिखाए गए फर्जी मुकदमों की जांच कराए जाने तथा फर्जी मुकदमा लिखा कर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि की वसूली कराए जाने की मांग की गई ।

यह भी देखें : प्रदेश में छठ पूजा की धूम, महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अर्घ्य

जन जागरण समिति के प्रदेश संयोजक महेश पांडे ने बताया कि जब तक एससी एसटी एक्ट में इसका दुरुपयोग रोके जाने के लिए संशोधन नहीं हो जाता तब तक हर महीने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया जाता रहेगा। ज्ञापन देने वालो में महेश पांडे, राम स्वरूप राजपूत, रामनाथ त्रिपाठी, सुरेश राजपूत, कमलेश सविता,निजामुद्दीन ,प्रवीण पालीवाल, बी के चतुर्वेदी, मिलन चौबे, विष्णु कुमार अवस्थी, सुरेश सिंह राजावत, धर्मेंद्र सिंह, प्रवीण राजपूत, पंकज राजपूत, सुरेश कुमार राजपूत,सुरेश चंद तिवारी,रमेश चन्द्र अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त माता-पिता की इच्छा के, विरुद्ध प्रेम विवाह करने वाले लड़के और लड़कियों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष किए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री जी को संबोधित 13 वां ज्ञापन भी सौंपा।

Exit mobile version