Site icon Tejas khabar

दिबियापुर में नहर पुल पर सूर्योदय पर अर्घ्य देने की तैयारी में जुटे श्रद्धालु

दिबियापुर में नहर पुल पर सूर्योदय पर अर्घ्य देने की तैयारी में जुटे श्रद्धालु

दिबियापुर में नहर पुल पर सूर्योदय पर अर्घ्य देने की तैयारी में जुटे श्रद्धालु

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का हुआ समापन

दिबियापुर। सोमवार की भोर दिबियापुर नहर पुल के पास बने घाट पर श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के दौरान उगते सूर्य को अर्घ्य दिया । इसी के साथ तीन दिन से चल रहे छठ महापर्व का समापन हुआ । रेलवे समेत अन्य उपक्रमों में कार्यरत पूर्वांचल के करीब सैकड़ा भर लोगों ने इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया जिसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक रही । इस दौरान लगातार नहर किनारे ढोल-नगाड़े बजते रहे।

यह भी देखें : प्रोजेक्ट नई किरण की टीम ने 14 परिवारो का कराया समझौता

पूजा सम्पन्न होने के बाद व्रती महिलाओं ने मौजूद लोगों को प्रसाद वितरित किया।नगर पंचायत द्वारा घाट की साफ सफाई एवं लाइट की व्यवस्था करायी गयी । सूखी पड़ी नहर में रविवार देर शाम पानी आने से छठ पूजा व्रतियों में खुशी दिखी । इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल , स्थानीय सभासद अभय प्रजापति, सभासद कृष्ण कुमार कश्यप एवं सभासद सुशीला देवी पोरवाल ने व्यवस्थाओं में सहयोग करते हुये श्रदालुओं को पर्व की बधाई दी ।

Exit mobile version