Site icon Tejas khabar

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव पेड़ पर लटका मिला

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव पेड़ पर लटका मिला

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव पेड़ पर लटका मिला

फफूँद l नगर के मुहल्ला जोगियांन निवासी पवन कुमार राठौर का तेरह वर्षीय पुत्र आर्यन बीते शनिवार को माँ के डांटने पर गुस्सा होकर घर से चला गया था काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका था । बुधवार की शाम को खेत पर खाद डालने आये किसान ने किशोर का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी l मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वहीं मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाए जाने की आशंका जताई है।

यह भी देखें : टैंकर और कार की जोरदार भिड़ंत से भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की मौत

नगर के मुहल्ला जोगियान निवासी पवन कुमार राठौर का तेरह वर्षीय पुत्र आर्यन को उसकी माँ रेखा देवी ने पढ़ने को लेकर बीते शनिवार को डांट दिया था नाराज होकर बेटा बाजार जाने की कहकर घर से निकल गया काफी तलाश करने पर भी ज़ब उसका पता नहीं चला तो पिता ने छः जनवरी को फफूँद थाने मे बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी और वह उसकी तलाश कर रहे थे l बुधवार की शाम नगर स्थित पक्के तालाब से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर खेत के किनारे खडे एक पेड़ पर किशोर का शव फांसी के फंदे पर टंगा देख खेत पर खाद डालने आये किसान ने देखकर पुलिस को सुचना दी l

यह भी देखें : बुलंदशहर में स्कूली छात्रा के बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

खबर फ़ैलते ही नगर मे सनसनी फैल गई घटना स्थल पर परिजनों सहित सैकड़ो की भीड़ जमा हों गई l परिजनों का आरोप था कि बेटे की हत्या कर शव को लटकाया गया है उन्होंने किसी से दुश्मनी होने से मना किया l मृतक के चाचा कल्लू राठौर ने बताया कि मंगलवार को जी आर पी इटावा ने किशोर को देखा था हमारे जाने पर मुझे बताया l घटना स्थल पर सी ओ राममोहन शर्मा सहित कई थानो की फ़ोर्स पहुंची फॉरेनसिक टीम के आने पर पर शव को पेड़ से उतारा गया मृतक अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था मृतक किशोर की दो बड़ी बहने ख़ुशी सोलह वर्ष एवं चाहत पंद्रह वर्ष है l मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है l

किशोर की नहीं मिली चपप्ले

परिजनों ने बताय कि बेटा ज़ब घर से निकला था तो वह चपप्ले पहने था लेकिन घटना स्थल पर और न आस पास उसकी चपप्ले नहीं मिली आखिर वह नंगे पैर कैसे हो गया l

पेड़ पर काफी ऊँचाई पर लटका था शव

किशोर का शव पेड़ पर लगभग पचीस फिट की ऊँचाई पर लटका था किशोर को देखने से ऐसा आभास होता था कि वह इतनी ऊँचाई पर कैसे चढ़ गया l किशोर की पहनी लोवर भी फटी हुई थी जबकि घर से सही लोवर पहनकर निकला था l

Exit mobile version