Site icon Tejas khabar

टैंकर और कार की जोरदार भिड़ंत से भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की मौत

टैंकर और कार की जोरदार भिड़ंत से भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की मौत

टैंकर और कार की जोरदार भिड़ंत से भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की मौत

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सत्तेस्वर निवासी शाह प्रभू दयाल स्कूल के संचालक की कार में तेज रफ्तार टैंकर ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूल संचालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चिचोली पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपाई भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। मृतक के पास से मिले कागजों से पहचान कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।

यह भी देखें : निर्माण से लंबित कंचौसी रेल ओबर ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे कानपुर के जिलाधिकारी

मोहल्ला सत्तेस्वर निवासी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकुर पोरवाल पुत्र स्व. अरविंद पोरवाल बुधवार को अपनी कार से किसी काम से निकले थे। जैसे ही उनकी कार जालौन चौराहा के पास ओवरब्रिज पर पहुंची ही थी। तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर चालक कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक की तरफ का कार का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इससे कार चला रहा अंकुर कार में अंदर फंस गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Exit mobile version