Site icon Tejas khabar

बुलंदशहर में स्कूली छात्रा के बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर में स्कूली छात्रा के बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर में स्कूली छात्रा के बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के नरसैना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम क्षेत्र के एक गांव के निवासी परिजनों ने थाने में आकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके परिवार के सभी लोग एक शोक संवेदना में गए हुए थे जबकि उनकी 12 वर्षीय पुत्री घर पर ही थी।

यह भी देखें : श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

अपराह्न में पशुओं को चारा लेने के लिये वह अपने खेतों पर गई थी कि गांव के 16 वर्षीय किशोर ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और भाग खड़ा हुआ । पुलिस ने आज सुबह रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को मेडिकल करने के लिये अस्पताल भेज दिया। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version