Tejas khabar

श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

औरैया। भारत सरकार के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अन्तराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में घोषित किया गया, जिसके मद्देनजर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (न्यूट्रीसीरयल) घटक के अन्तर्गत श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रति लोगों को व्यापक पैमाने पर जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को जनपद स्तरीय रोड शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने तिलक स्टेडियम औरैया से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मिलेट्स रैली सुभाष चौराहा से होते हुये दिबियापुर रोड पर एल०जी०गार्डन से दिबियापुर बाईपास होते हुये कचहरी से फेंफूद चौराह होते हुये विकास खण्ड परिसर औरैया तक निकाली गयी।

यह भी देखें : सड़कों के निर्माण को लेकर दिबियापुर चेयरमैन पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिले, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने दिया भरोसा

उक्त रैली के माध्यम से लोगों को श्री अन्न (मिलेट्स) के फायदों के बारे में अवगत कराते हुये श्री अन्न (मिलेट्स) को अपनी डाइट का अनिवार्य हिस्सा बनाने हेतु जागरूक किया गया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये अवगत कराया कि सरकार श्री अन्न (मोटा अनाज) को बढावा दे रही है, कृषक इसका जैविक तरीके से उत्पादन करके अच्छा उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय को बढा सकते हैं तथा अपने आहार में शामिल करके अपने स्वास्थय को सही रख सकते है। कृषक श्री अन्न का इतना उत्पादन करें, कि जनपद औरैया से श्री अन्न का एक्सपोर्ट किया जा सके। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कृषकों को श्री अन्न का उत्पादन करने एवं अपने आहार का हिस्सा बनाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा कृषकों को अवगत कराया कि श्री अन्न का उत्पादन करके वे अपनी आय को भी बढ़ा सकते है।

यह भी देखें : राम मंदिर में मूर्ति निर्माण स्थल से होगा पूजन का शुभारंभ

प्रदीप कुमार उप कृषि निदेशक, अनन्त कुमार कृषि वैज्ञानिक, उमेश दुबे प्रोफेसर जनता महाविद्यालय, श्री साहू जी प्रोफेसर जनता महाविद्यालय, विवेक मोहन त्रिवेद्वी एन०एफ०एम० सलाहकार इत्यादि द्वारा कृषकों को श्री अन्न (मिलेट्स) का उत्पादन करने एवं उसमें पाये जाने वाले पोष्टिक तत्वों के बारे में जानकारी दी गयी तथा अवगत कराया कि श्री अन्न का सेवन करने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। उक्त कार्यक्रम में भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी,राहुल गुप्ता,सोनू सोनी के आलावा भूमि संरक्षण अधिकारी (अभि०) औरैया, भूमि संरक्षण अधिकारी औरैया स्थान दिबियापुर, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी हिमांशु रंजन श्रीवास्तव, इत्यादि एवं समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों/अधिकारियों एवं लगभग 1500 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Exit mobile version