Site icon Tejas khabar

सड़कों के निर्माण को लेकर दिबियापुर चेयरमैन पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिले, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने दिया भरोसा

सड़कों के निर्माण को लेकर दिबियापुर चेयरमैन पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिले, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने दिया भरोसा

सड़कों के निर्माण को लेकर दिबियापुर चेयरमैन पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिले, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने दिया भरोसा

दिबियापुर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जिले की प्रमुख सड़कों का जल्द चौड़ीकरण कार्य कराए जाने का भरोसा दिया है। मंत्री ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण कराए जाने का भरोसा उनसे भेंट करने पहुंचे दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा को दिया।

यह भी देखें : मोदी ने कलियुग में करायी त्रेता युग की अनुभूति: ब्रजभूषण

नगर पंचायत अध्यक्ष ने लोक निर्माण मंत्री को ज्ञापन देकर जिले में विशेष कर औद्योगिक नगर दिबियापुर के आसपास अत्यधिक यातायात को दृष्टिगत रखते हुए जनपद मुख्यालय को जोड़ने वाले बिलराया पनवाड़ी राजमार्ग को बेला से शेरगढ़ घाट औरैया तक तथा प्लास्टिक सिटी औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क ककोर कंचौसी मार्ग एवं दिबियापुर में नवनिर्मित रोडवेज बस स्टैंड के लिए दिबियापुर फफूंद मार्ग से पहुंच मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग की।

यह भी देखें : 11 यजमानो की मौजूदगी में शुरु होगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री ने उक्त तीनों मार्गों के निर्माण के संबंध में जल्द स्वीकृति व कार्य शुरू होने का भरोसा दिया है। लोक निर्माण मंत्री ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि इन मार्गों के चौड़ीकरण के संबंध में विभागीय स्तर से इस्टीमेट पूर्व में शासन को प्रेषित किए जा चुके हैं।

Exit mobile version