Site icon Tejas khabar

मोदी ने कलियुग में करायी त्रेता युग की अनुभूति: ब्रजभूषण

मोदी ने कलियुग में करायी त्रेता युग की अनुभूति: ब्रजभूषण

मोदी ने कलियुग में करायी त्रेता युग की अनुभूति: ब्रजभूषण

गोण्डा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कैसरगंज सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कलियुग में त्रेतायुग की अनुभूति करा दी है। अपने जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कटाक्ष करते हुये कहा कि श्री गांधी को उतनी भी समझ नहीं है जितनी एक छात्र नेता को होती है। इसीलिए विपक्ष दिन प्रतिदिन मैदान से बाहर होता जा रहा है। ऐसा लगता है कि यह लोग दिल्ली यूनिवर्सिटी के टुकड़े-टुकड़े गैंग के लीडर हैं।

यह भी देखें : चैतर वसावा को झूठे मामले में फँसाया गया: केजरीवाल

सांसद में कहा “ अभी तक विपक्ष राम मंदिर को लेकर राजनीति कर रहा था। यह लोग कहते थे। राम लला हम आएंगे। मंदिर वहीं बनाएंगे। और तारीख नहीं बताएंगे। अब जब तारीख आ गई है। तब इनका दर्द बदल गया है। यह कोई आज की बात नहीं है। यह हमेशा रहा है। दैत्य और देवताओं का भी युद्ध हुआ है। विचारधारा का हमेशा संघर्ष चलता रहा है, लेकिन जीत हमेशा सनातन की हुई हैं। इतिहास गवाह है कि सत्य के मार्ग पर चलने वालों की ही हमेशा जीत हुई है।”

यह भी देखें : किसान और नौजवान का विकास होगा तभी भारत विकसित होगा _ प्रो डा राम शंकर कठेरिया

उन्होने कहा “ मोदी जी ने कलयुग में त्रेता युग ला दिया है। धरती पर सृष्टि की उत्पत्ति ब्रह्मा जी से मानी जाती है। इस तरह सतयुग त्रेता द्वापर के बाद कलयुग का नंबर आता है। कलयुग तो अभी कई हज़ार वर्ष है। केवल पांच हज़ार वर्ष पूरे हुए है लेकिन हम यह कह सकते है कि कलयुग और त्रेता कि जो दूरी थी। उसको मोदी जी ने पूरा कर दिया है। 22 जनवरी जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। हम कलयुग से त्रेतायुग मे पंहुच रहे हैं। ऐसा माहौल देश के अंदर बन चुका है।” श्री सिंह नें कहा कि कोरोना की दवाई, सर्जिकल स्ट्राइक, राम मंदिर पर सवाल उठाकर विपक्ष के लोग धीरे-धीरे पीछे हटते जा रहे हैं। स्थित तो यहां तक पहुंच गई है। कि लड़ाई से भी बाहर हो रहे हैं।

Exit mobile version