Tejas khabar

किसान और नौजवान का विकास होगा तभी भारत विकसित होगा _ प्रो डा राम शंकर कठेरिया

किसान और नौजवान का विकास होगा तभी भारत विकसित होगा _ प्रो डा राम शंकर कठेरिया

औरैया । सोमवार को औरैया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जुहीखा,महेवा,जगतपुर,अनंतराम में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसको इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो डा राम शंकर कठेरिया ,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय ,जिला महामंत्री कौशल राजपूत,पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी ,जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ने संबोधित किया एवं लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र दिए।और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने को शपथ भी दिलवाई। वही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव संबोधन भी सुना।

यह भी देखें : जिन्दा आग में जली 6 माह की रिद्धि और सिद्धि

कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो डा राम शंकर कठेरिया ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर हर शहर व गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का है। जब गांव गरीब किसान और नौजवान का विकास होगा तभी भारत विकसित होगा। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति सरकारी योजना से वंचित न रह जाए। इसलिए सरकार जनता के द्वार पर पहुंच रही है। पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की नीति से जनता त्रस्त हो चुकी थी।

यह भी देखें : आप सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर ईडी को हाई कोर्ट का नोटिस

2014 में जनता ने एक गरीब परिवार में जन्मे नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेने के बाद देश से गरीबी को खत्म करने का संकल्प लिया। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि का पैसा सीधे उनके खाते में पहुंच रहा है महिलाओं को सरकार की योजना का सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है। आने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष के झूठे वादे के आगे मोदी की गारंटी भारी पड़ रही है जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्ण विश्वास है ग्रामीण क्षेत्रों में बसने वाले लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में पहुंचना चाहिए।

भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा लंबे समय तक जिस पार्टी ने इस देश का नेतृत्व किया उसने गरीबों की सुध नहीं ली। पिछली सपा और बसपा की सरकारों में कानून व्यवस्था बदहाल थी। केंद्र व प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद भाजपा सरकार ने हर मोर्चे पर कार्य किया प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हुई। आज किसी भी गरीब को सताने वाला गुंडा और माफिया खुलेआम सड़कों पर घूमता दिखाई नहीं देगा। बहन- बेटियों की आबरू को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था 24 घंटे मोर्चे पर रहती है। अपराध करने वाले गुरो और माफियाओं पर बुलडोजर की धमक सुनाई देती है केंद्र सरकार की सैकड़ो योजनाएं हर वर्ग के लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को सभी मिलकर पूर्ण करेंगे।

यह भी देखें : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उन्होने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा में उमड़ रही महिलाओं एवं गरीबों की भीड़ विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत कर रही है। भारत को विकसित करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है। उनके संकल्प को चरितार्थ करने के लिए गांव गरीब किसान नौजवान महिला एवं दलित का विकास होना आवश्यक है। चुनाव पास आते ही विपक्ष सरकार के खिलाफ जनता को भ्रमित करने में लगा है। वह जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटना चाहता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सिर्फ चार ही जातियां हैं। वह गरीब किसान नौजवान और महिला चाय में किसी भी जाति व धर्म से हो सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।

कांग्रेस कहती थी कि हम 1 रुपये भेजते हैं जनता के खाते में 10 पैसे पहुंचते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10रुपये जनता के खाते में भेजते हैं तो सीधे 10 रुपये ही उसके खाते में पहुंचते हैं। विकसित यात्रा कार्यकम में औरैया बीडीओ बब्बन मौर्या,अजीतमल बीडीओ अतुल यादव, सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा ,अयाना और अजीतमाल के थानाध्यक्ष सहित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमर चंद्र राठौर,आशाराम राजपूत,विशाल शुक्ला,नितिन अवस्थी,राहुल गुप्ता हरपाल ठाकुर, विशाल शुक्ला ,मनीष कठेरिया आदि भाजपाई उपस्थित रहे।

Exit mobile version