बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया। इरफान खान की अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इरफान खान को कोलन इंफेक्शन की शिकायत थी जिस वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इरफान खान की मौत की खबर सुजीत सरकार ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर की है।
पिछले साल (2019) में इरफ़ान ख़ान लंदन से इलाज करवाकर लौटे थे और लौटने के बाद वो कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में ही ट्रीटमेंट और रुटीन चेकअप करवा रहे थे.
इससे पहले इरफान खान के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था जी हां यह सच है इरफान खान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें कोलन इंफेक्शन की शिकायत है हम लोग आप सभी को उनके बारे में जानकारी देते रहेंगे अभी फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार है और वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। आप लोग दुआएं करते रहे कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएं।