देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर पहले से कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने सोशल अकाउंट से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कोरोना से बचने की उपायों को लेकर वीडियो बनाकर अपने अकाउंट से शेयर कर रहे है। घर बैठे रहने के बावजूद बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। इसलिए वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फनी वीडियोज भी शेयर कर अपने फैंस से जुड़ने की कोशिश करते हैं।
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक सख्स का फनी वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं. लॉकडाउन की वजह से एक शख्स का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और वह अपनी भाषा में पास में खड़े गधे से बात कर रहा है। यह वीडियो अमिताभ बच्चन को इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों को यह वीडियो खूब पसंद आ रही है। लोग कमेंट के साथ-साथ इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन अपने फैंस का मनोरंजन इसी तरह से करते रहते हैं।