पूरा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। लॉक डाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। रोज कमा कर खाने वाले इन मजदूरों को जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में कई सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। कई सारे बॉलीवुड सिलेबस पीएम केयर फंड में गरीबों के लिए पैसे डोनेट किए है…
सोमवार के दिन सलमान खान ने करीब सात हजार मजदूरों के अकाउंट में 3 हजार रुपये के हिसाब से हर मजदूर के खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं। आपको बता दें कि सलमान खान ने कुछ दिनों पहले यह घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो चुके इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे। उन्होंने 25 हजार मजदूरों की आर्थिक सहायता करने का फैसला किया था। और अब वह इस वादे को पूरा करते नजर आ रहे हैं। सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। सलमान खान के इस कार्य की पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री तारीफ कर रहा है।
सलमान खान की एनजीओ Being Human ने दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का काम शुरू कर दिया है। फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि उनके अकाउंट में Being Human की तरफ से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं