ETAWA NEWS
इटावा: कोरोना वायरस के कहर से जहां देश और दुनिया में इतने एहतियात बरते जा रहे हैं वहीं यूपी के इटावा जनपद में इस आपदा को लेकर लापरवाही का एक उदाहरण सामने आया है। शराब के नशे में धुत बाइक सवार दो लोगों ने न केवल लाॅकडाउन का घनघोर उल्लंघन किया बल्कि कोरोना वाॅरियर्स (पुलिस कर्मियों) व आम नागरिकों पर हमलावर होकर गाली-गलौज व हाथापाई भी की। मामला इटावा जनपद के बकेवर थानांतर्गत बकेवर चैराहा का है जहां देर शाम भरथना थाना क्षेत्र के निवासी दो युवक बाइक से शराब के नशे में आए और नशे में वहां गिर गए। इस बीच उन युवकों की बाइक में रखी शराब की बोतल भी गिरकर फूट गई। इसके बाद दोनों युवकों ने वहां तैनात पुलिस कर्मियों से उनकी बाइक उठाने व अन्य प्रकार की सहूलियतें देने की बात कही। इस पर वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन दोनों युवकों को घर जाने व कोविड-19 के दौरान चल रहे नियम कानून का उल्लंघन न करने की सलाह दी।
यह भी देखें…कोरोना से पहली मौत के बाद प्रशासन ने शव को बहुत ही एहतियात से दफनाया
इस पर वे दोनों युवक भड़क गए और पुलिस कर्मियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। इतना ही नहीं, दोनों युवकों ने वहां मौजूद आम लोगों से भी अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की और उन दोनों युवकों को हिरासत में लेकर न्यायलय में प्रस्तुत किया जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग प्रतिबद्ध है और लाॅकडाउन जैसी महामारी में किसी प्रकार की कोई लापरवाही प्रशासन सहन नहीं करेगा। इसलिए घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें, तभी देश और हम सब सुरक्षित रह सकेंगे..
यह भी देखें…कोरोना संक्रमण से इटावा में पहली मौत
इटावा: जनपद में कोरोना से हुई पहली मौत के बाद अधिकारियों की देखरेख में शव को कोतवाली क्षेत्र के तकिया कब्रिस्तान में दफनाया गया कोरॉना गाइडलाइन के अनुसार कब्रिस्तान के आसपास के इलाके को खाली करा कर शव को दफन किया गया।उसके बाद आसपास के पूरे एरिया को नगरपालिका की टीम द्वारा सैनिटाइज किया गया,उप जिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ और सीओ सिटी वैभव पांडे की मौजूदगी में मुस्लिम धर्म के अनुसार दफना किया गया, सी ओ सैफई चंद्रपाल सिंह पूरे एहतियात के साथ शव को सैफई पीजीआई से इटावा कब्रिस्तान लेकर पहुंचे, इस दौरान नगर पालिका पूर्वअध्यक्ष हाजी फुरकान अहमद, ईओ नगर पालिका अनिल कुमार, कोतवाल रमेश सिंह सहित कई चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।
यह भी देखें …कोरोना संक्रमण से इटावा में पहली मौत
45 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद आई रिपोर्ट पॉजिटिव
शिवम दुबे,इटावा: कोरोना संक्रमण से इटावा जनपद में पहली मौत हुई है ।निमोनिया की शिकायत के बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती हुए इटावा शहर कोतवाली इलाके के रामगंज निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई । कोविड-19 की रिपोर्ट में अधेड़ मौत के कोरोना संक्रमित पाया गया।
एसडीएम सिद्धार्थ ने बताया कि कोरोना संक्रमित की मौत के बाद में इटावा में संबंधित क्षेत्र में एक हॉटस्पॉट और बना कर कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए हैं । बताया गया कि सोमवार को मृतक का दफीना परिवार के दो सदस्यों की मौजूदगी में पूर्ण सुरक्षा के साथ किया जाएगा…
यह भी देखें…इटावा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 हुई
एडीजे अष्टम न्यायालय ने सुनाई सजा, आरोपी ने सगे भाई से 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था
शिवम दुबे,इटावा । इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के पिलखर में मई 2012 में सगे भाई समेत आधा दर्जन लोगों की जमीन के विवाद में निर्ममता पूर्वक हत्या करने के मामले में आरोपी को एडीजे अष्टम न्यायालय ने गुरुवार को फांसी की सजा सुनाई। आरोपी पर 5 लाख का अर्थदंड भी तय किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी रामप्रताप उर्फ टिल्लू ने अपने सगे भाई समेत 6 लोगों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ 302 का मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की थी।
वर्ष 2013 में उक्त हत्याकाण्ड का केस न्यायालय में ट्रायल पर आया, केस में सात साल तक अधिवक्ताओं की पैरवी व सबूतों ,गवाहों को पेश करने का सिलसिला चला।
ये भी देखें…बचाव के लिए सहमति से खुद बंद किए अस्पताल
पिछले एक वर्ष से इटावा के इस बहुचर्चित हत्याकाण्ड केस की पैरवी बतौर सरकारी अधिवक्ता एडीजीसी तरुण शुक्ल व एडीजीसी देवेंद्र तिवारी कर रहे थे। गुरुवार को एडीजे 8 न्यायालय ने इस हत्याकाण्ड में दोषसिद्ध करते हुए 302 के आरोपी रामप्रताप उर्फ टिल्लू को मृत्युदण्ड फांसी की सजा सुनाते हुए आरोपी पर 5 लाख रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया है।इससे पहले सन 2006 में इटावा न्यायालय में फांसी की सजा सुनाई गई थी।
ये भी देखें…इटावा में ट्रक व पिकअप भिड़ंत में 6 लोगों की मौत
औरैया। जिले के अजीतमल क्षेत्र में एक भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर ने अज्ञात कारणों से भट्ठे पर बनी खोली (झोपड़ी) में लगे बांस के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजीतमल क्षेत्र के फूटे कुआं स्थित एक ईट भट्ठे पर ईट निकासी का काम करने वाले युवक नौशाद अली उर्फ शिंटे (35) पुत्र बंदे अली निवासी ग्राम थरी भरथना जनपद इटावा ने बुधवार रात भट्ठे पर बनी खोली (झोपड़ी) में अपनी पत्नी के दुप्पटे से फंदा बनाकर बांस के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो इसकी जानकारी भट्ठा मालिक को दी जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरैया भेज दिया है, साथ ही आत्महत्या किये जाने कारणों का पता लगाने में जुट गयी है। मृतक मजदूर की पत्नी के अलावा दो लड़के व एक लड़की है, जिन का रो रोकर हाल बेहाल है।
यह भी देखें : खेत से घर आ रही महिला की गर्दन पर दराती मारी, मरणासन्न
इटावा: इटावा जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि शहर स्थित डॉक्टर पालीवाल व डॉक्टर मन्यु गुप्ता के हॉस्पिटल सील नही किए गए हैं और न इन दोनों डॉक्टर्स द्वारा किसी मानक का उल्लंघन किया गया है। उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि दोनों ही डॉक्टर्स ने जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए अपनी अपनी सहमति से संक्रमण से बचाव व सैनिटाइजेशन के लिए कुछ समय के लिए अस्पताल बन्द किया है, ताकि अन्य किसी को संक्रमण न फैले।उप जिलाधिकारी ने सचेत किया कि इसलिए किसी अन्य प्रकार की अफवाह न फैलाएं जिससे उक्त डॉक्टर्स के मनोबल पर दुष्प्रभाव पड़े। ये डॉक्टर्स कोरोना से लड़ाई में हमारे टीम मेंबर है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध महामारी अधिनियम/आपदा प्रबंधन अधिनियम व आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।