औरैया। जिले के अजीतमल क्षेत्र में एक भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर ने अज्ञात कारणों से भट्ठे पर बनी खोली (झोपड़ी) में लगे बांस के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजीतमल क्षेत्र के फूटे कुआं स्थित एक ईट भट्ठे पर ईट निकासी का काम करने वाले युवक नौशाद अली उर्फ शिंटे (35) पुत्र बंदे अली निवासी ग्राम थरी भरथना जनपद इटावा ने बुधवार रात भट्ठे पर बनी खोली (झोपड़ी) में अपनी पत्नी के दुप्पटे से फंदा बनाकर बांस के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो इसकी जानकारी भट्ठा मालिक को दी जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरैया भेज दिया है, साथ ही आत्महत्या किये जाने कारणों का पता लगाने में जुट गयी है। मृतक मजदूर की पत्नी के अलावा दो लड़के व एक लड़की है, जिन का रो रोकर हाल बेहाल है।
पत्नी के दुपट्टे से फंदा बनाकर दे दी जान
1.6K
previous post