Home » बचाव के लिए सहमति से खुद बंद किए अस्पताल

बचाव के लिए सहमति से खुद बंद किए अस्पताल

by

इटावा: इटावा जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि शहर स्थित डॉक्टर पालीवाल व डॉक्टर मन्यु गुप्ता के हॉस्पिटल सील नही किए गए हैं और न इन दोनों डॉक्टर्स द्वारा किसी मानक का उल्लंघन किया गया है। उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि दोनों ही डॉक्टर्स ने जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए अपनी अपनी सहमति से संक्रमण से बचाव व सैनिटाइजेशन के लिए कुछ समय के लिए अस्पताल बन्द किया है, ताकि अन्य किसी को संक्रमण न फैले।उप जिलाधिकारी ने सचेत किया कि इसलिए किसी अन्य प्रकार की अफवाह न फैलाएं जिससे उक्त डॉक्टर्स के मनोबल पर दुष्प्रभाव पड़े। ये डॉक्टर्स कोरोना से लड़ाई में हमारे टीम मेंबर है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध महामारी अधिनियम/आपदा प्रबंधन अधिनियम व आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखें : सूबे के सीएम ने कोरोना महामारी को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News