इटावा: इटावा जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि शहर स्थित डॉक्टर पालीवाल व डॉक्टर मन्यु गुप्ता के हॉस्पिटल सील नही किए गए हैं और न इन दोनों डॉक्टर्स द्वारा किसी मानक का उल्लंघन किया गया है। उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि दोनों ही डॉक्टर्स ने जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए अपनी अपनी सहमति से संक्रमण से बचाव व सैनिटाइजेशन के लिए कुछ समय के लिए अस्पताल बन्द किया है, ताकि अन्य किसी को संक्रमण न फैले।उप जिलाधिकारी ने सचेत किया कि इसलिए किसी अन्य प्रकार की अफवाह न फैलाएं जिससे उक्त डॉक्टर्स के मनोबल पर दुष्प्रभाव पड़े। ये डॉक्टर्स कोरोना से लड़ाई में हमारे टीम मेंबर है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध महामारी अधिनियम/आपदा प्रबंधन अधिनियम व आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।
बचाव के लिए सहमति से खुद बंद किए अस्पताल
1.6K
previous post