मुम्बई: भारतीय टेलीविजन का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 14 सीजन स्टार्ट हो चुका है। कोरोना महामारी की वजह से इस शो को डालकर डेट आगे बढ़ा दिया गया लेकिन इतने सालों बाद भी लोगों की उत्सुकता इस शो के प्रति बरकरार है। शनिवार रात 9:00 बजे बिग बॉस 14 की ग्रैंड ओपनिंग यानी प्रीमियर शुरू हुआ। हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान बेहद कूल और स्टाइलिश नजर आये। सलमान खान ने थार के हथौड़े के साथ शो में एंट्री ली और किसी हथौड़े से साल 2020 में दमदार वार किया। बिग बॉस के फैंस शो को लेकर काफी एक्साइटेड थे अब ऐसे में जो की शुरुआत हो गई है इस शो में राधे मां की भी धमाकेदार एंट्री हो चुकी है।
भारतीय टेलीविजन जगत का सबसे फेमस शो बिग बॉस के 14 में सीजन के पहले ही एपिसोड में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। वहींं रविवार को पहले दिन ही घर के अंदर हंगामों की शुरुआत हो गई। हालांकि इसी वक्त आईपीएल में चल रहे हैं ऐसे में बिग बॉस शो पर इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। लेकिन बिग बॉस के फैंस अभी भी इस शो को लेकर बेहद एनर्जीटिक और एक्साइटिड है। हेलन की शो के पहले एपिसोड में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला।
पहले दिन सभी फ्रेशर्स और सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान के साथ नजर आए. घर में पहले दिन ‘बिग बॉस’ नए सदस्यों और पुराने प्रतिभागी को नियम बताते हैं. रिजेक्ट हुए कंटेस्टेंट गार्डेन एरिया में रहेंगे. ‘बिग बॉस’ बताते हैं कि अगले दो हफ्ते सभी फेशर्स अगले दो हफ्तों तक ‘टू बी कन्फर्म’ जोन में रहेंगे. इसके बाद ‘बिग बॉस’ गौहर खान को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और रूल बुक देकर कहते हैं कि वह बाहर जाकर नए सदस्यों को पढ़कर सुनाएं।
वही शो के पहले एपिसोड में कुछ दिलचस्प वाकया भी देखने को मिला। घर में राधे मां की एंट्री होती है सभी घरवाले उनका स्वागत करते हैं. राधे मां सभी सदस्यों से कहती हैं कि अपना मां-बाप का सम्मान करना चाहिए और अहंकार नहीं करना चाहिए. आगे बढ़ने के लिए मां का दिल नहीं दुखाना चाहिए क्योंकि मां भगवान से भी ऊपर है. मां का सम्मान करने वाले हमेशा बुलंदियां छूते हैं. राधे मां ने जाने से पहले जान कुमार सानू और सिद्धार्थ शुक्ला को अपना अशीवार्द दिया. घर वालों ने राधे मां के जयकारे लगाए।