नई दिल्ली: फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाकर फेमस हुए राणा दग्गुबाती ने शादी कर ली है। राणा दग्गुबाती साउथ के सुपरस्टार विलेन में से एक है। ‘बाहुबली’ में भल्लालदेव का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी की नई ऊंचाई पर पहुंचने वाले राणा दग्गुबाती शादी के बंधन में बंध गए हैं। राणा दग्गुबाती ने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गए। शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुई जिसमें दूल्हा और दुल्हन दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
आपको बता दें लॉकडाउन के बीच कई सारे सितारे शादी के बंधन में बंध चुके है। उनमे एक नाम एक नाम राणा दग्गुबाती का भी जुड़ गया है। राणा दग्गुबाती ने बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार ने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। तस्वीरों में राणा दग्गुबाती बेहद हैंडसम दिख रहे हैं।
यह भी देखें…सलमान ने बॉबी देओल के नए प्रोजेक्ट ‘क्लास ऑफ 83’ के ट्रेलर को बताया शानदार
कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इस शादी के लिए सिर्फ 30 ही लोगों को न्योता दिया गया था। ये सभी परिवार के लोग थे। सभी मेहमानों का बकायदा टेस्ट भी किया गया, ताकि सभी की वायरस के इंफेक्शन से सुरक्षा की जा सके। राणा दग्गुबाती के शादी समारोह में कई फेमस स्टार भी शामिल हुए।
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी राणा दग्गुबाती को उनकी शादी पर शुभकामनाएं दी है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो शेयर करते हुए लिखा सही तरीके से हमेशा के लिए लॉकडाउन दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।