मुम्बई: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का आज जन्मदिन है। सुहाना खान 22 मई यानी आज 20 साल की हो गई है। तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने अपने-अपने अंदाज में सुहाना खान को जन्मदिन की बधाई दी। किसी ने पुरानी वीडियो शेयर की तो किसी ने सुहाना के साथ बिताए हुए पल को शेयर करके सुहाना खान को जन्मदिन की बधाई दी। सुहाना खान की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने भी ठीक रात 12 बजे एक फोटो शेयर कर सुहाना खान को जन्मदिन की बधाई दी। लॉकडाउन की वजह से अनन्या पांडे ने सोशल साइट पर फोटो अपलोड करके ही जन्मदिन की बधाई दी। फोटो शेयर करते हुए अनन्य पांडे ने लिखा वह दो चीजें जिसकी मुझे सबसे ज्यादा याद आती है। सुहाना के साथ बाहर निकलना और मस्ती करने को मैं बहुत मिस कर रही हूं।
ये भी देखें…प्रीति जिंटा ने ढूंढा एक्सरसाइज करने का देशी तरीका, वीडियो वायरल
अनन्या पांडे ने आगे लिखा है कि सुहाना खान तुम अभी मेरी छोटी बच्ची की तरह हो। और हमेशा मेरे बेबी की तरह ही रहोगी। अनन्या पांडे के बर्थडे विशेस के पोस्ट को देखते हुए सुहाना खान ने उन्हें शुक्रिया कहा, और उनकी तीन अलग-अलग कमेंट करते हुए उनकी पोस्ट पर तीन अलग-अलग कमेंट करते हुए बर्थडे गर्ल ने लिखा, ‘मिस यू…’ ‘आई लव यू थैंक यू XXX’ ‘हाहाहा तुम्हें एक मिल ही गया… बुरा नहीं है।’ अनन्या की पोस्ट पर कमेंट करते हुए ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन ने लिखा, ‘दो सुंदर गुड़ियाएं। अंदर और बाहर’..
ये भी देखें…प्रीति जिंटा ने ढूंढा एक्सरसाइज करने का देशी तरीका, वीडियो वायरल
आपको बता दें अनन्या पांडे सुहाना खान को बच्चे की तरह मानती हैं। हालांकि दोनों की उम्र में ज्यादा फर्क नहीं है अनन्या पांडे सुहाना खान से महज सिर्फ 1 साल 7 महीने ही बड़ी हैं। शाहरुख की बेटी का जन्म 22 मई सन् 2000 को हुआ था, वहीं चंकी की बेटी 30 अक्टूबर 1998 को हुई थी।