तेजस ख़बर

औरैया के एक लॉज में ठहरे कानपुर देहात के शिक्षक की संदिग्धावस्था में मौत, पुलिस जांच में जुटी

औरैया के एक लॉज में ठहरे कानपुर देहात के शिक्षक की संदिग्धावस्था में मौत, पुलिस जांच में जुटी

औरैया के एक लॉज में ठहरे कानपुर देहात के शिक्षक की संदिग्धावस्था में मौत, पुलिस जांच में जुटी

औरैया। औरैया शहर के एक लॉज में रह रहे शिक्षक के संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक शिक्षक रूरा कानपुर देहात के जीआईसी कॉलेज में तैनात था। बोर्ड एग्जाम में फ्लाइंग स्कॉट में उसकी ड्यूटी लगी थी पर ड्यूटी पर ना जाकर वह औरैया आकर लॉज में रुका हुआ था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी देखें : औरैया में बाग में पड़ा मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

एसपी चारू निगम ने बताया कि प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि मृतक शिक्षक विभांशु सिंह पुत्र राम नारायण सिंह मूल रूप से आदमपुर हरदोई के रहने वाले थे। मौजूदा समय में उनकी जीआईसी रूरा कानपुर देहात में शिक्षक के पद पर तैनाती थी और बोर्ड परीक्षाओं के लिए सचल दल में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन वे ड्यूटी पर नहीं गए और औरैया शहर के मां अंबे लॉज में आकर रुके हुए थे। जहां बुधवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। शिक्षक इटावा काम से जाने की बात कह कर शहर के लॉज में रुके थे।

यह भी देखें : औरैया में 2390 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी यूपी बोर्ड परीक्षा

पुलिस ने बताया कि उनके कमरे से शराब की बोतलें मिली हैं। नशा मुक्ति केंद्र बर्रा कानपुर नगर के प्रतिनिधियों ने बताया कि शिक्षक विभांशु सिंह नशे के आदी थे। पूर्व में वे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती भी रहे हैं। तबीयत बिगड़ने की सूचना पर नशा मुक्ति केंद्र बर्रा से 3 सदस्यों की एक टीम भी औरैया भेजी गई थी, लेकिन जब तक टीम यहां पहुंची शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक से मिले एक मोबाइल नंबर के जरिए दूसरे शिक्षक को घटना की जानकारी देकर परिजनों तक पुलिस ने सूचना भेजी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ,फिलहाल पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है।

Exit mobile version