अजीतमल के अमावता गांव से अधेड़ दो दिन से था लापता
औरैया। जिले की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अमावता में दो दिन से लापता अधेड़ का शव गांव के बाहर बाग में आम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी देखें : औरैया में डीजे पर डांस करते समय गिरे युवक की मौत, पुलिस ने 3 दोस्तों को हिरासत में लिया परिजनों ने लगाया
जानकारी के अनुसार अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव अमावता में रहने वाले अशोक कुमार उर्फ छोटे ( 53 ) पुत्र शंभूलाल दोहरे अपने परिवार में तीन पुत्र एक पुत्री के साथ रहते थे। अशोक की पत्नी का निधन बीते वर्ष हो गया था । अशोक अक्सर घर से बिना बताये चले जाते थे और दो-तीन दिन में वापस आ जाते थे। रविवार सुबह अशोक कुमार बिना बताये घर से निकल गये। इसके बाद वह शाम तक वापस नहीं आये। अक्सर घर से निकलने के बाद दो-तीन दिन बाद में वापस आने के कारण परिजनों ने उनकी ज्यादा खोजबीन भी नहीं की और ना ही पुलिस को सूचना दी। मंगलवार को गांव की रामकिशोर की पत्नी द्रौपदी जानवरों के लिए चारा लेने गई थी।
यह भी देखें : औरैया में तेरहवीं में आए अधेड़ की गोली मारकर हत्या, मौके से भाग रहे एक हत्यारोपी को ग्रामीणों ने पीट कर मार डाला
तभी उन्होंने बाग में एक पेड़ के नीचे अधेड़ का शव पड़ा देखा तो गांव के लोगों को सूचना दी। देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठे हो गए और शव की शिनाख्त गांव के ही अशोक कुमार के रूप में की। सूचना मिलते ही अशोक के परिजन मौके पर पहुंच गये और शव देख कोहराम मच गया । शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ अजीतमल भरत पासवान और कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्र मौके पर पहुंचे। और परिजनों से बातचीत कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी देखें : दिबियापुर के अंशू तिवारी बने राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य
वही मृतक के परिवार के अमित कुमार आम के पेड़ से नीचे गिरने से मौत होने की कोतवाली में दी लिखित तहरीर दी है।कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।