- दोनों पक्षों में दो दशक पुरानी रंजिश
- बुजुर्ग की तेरहवीं में शामिल होने पहुंचे थे दोनों पक्ष
- एक पक्ष का मृतक शिक्षामित्र रामवीर राजावत
- दूसरे मृतक की शिनाख्त बबलू सेंगर के रूप में हुई
- मौके पर एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे
- 13 वीं कार्यक्रम में दोहरे हत्याकांड से फैली सनसनी
- आईजी व जिला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
- दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
- तनाव के चलते गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात
औरैया। यूपी के औरैया जिले से बड़ी खबर सामने आई है यहां सोमवार रात तेरहवीं भोज में पहुंचे एक अधेड़ शिक्षामित्र की पुरानी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके से भाग रहे हत्यारोपियों में से एक आरोपी की ग्रामीणों की पिटाई से मौके पर मौत हो गई। तेरहवीं भोज के दौरान हुए इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी है।एसपी चारू निगम समेत अन्य पुलिस अधिकारी व जांच टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।देर रात कानपुर जोन के आईजी प्रशांत कुमार व जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली।
यह ही देखें : आगरा के किले में जहां कभी हुआ था अपमान वहीं मनायी गयी शिवाजी जयंती,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी पहुंचे
यह पूरा घटनाक्रम औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव भीखापुर के मजरा बरीपुर माफी का है। उक्त गांव में भोले सिंह की तेरहवीं थी। इसमें बबलू सेंगर व रामबीर राजावत निमंत्रण में पहुंचे थे। एचपी चारू निगम ने बताया कि बबलू सेंगर व रामवीर राजावत के बीच 15-20 वर्ष से रंजिश चली आ रही है। बबलू सेंगर के भाई पप्पू सेंगर का 15 साल पहले मर्डर हुआ था, जिसमें रामवीर व उनके भाई अभियुक्त थे। ताजा घटनाक्रम में आरोप है कि तेरहवीं में बबलू सेंगर 5-6 साथियों के साथ पहुंचा था, जैसे ही उसने रामवीर राजावत को देखा |
यह भी देखें : ओमप्रकाश राजभर को बड़ा झटका, बेटे के बयान से नाराज प्रदेश उपाध्यक्ष समेत दर्जनों नेताओं ने सुभासपा छोड़ी
उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से रामवीर को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। रामवीर की हत्या के बाद हत्यारोपी मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने पीछा कर एक आरोपी को दबोच लिया और लाठी-डंडों से जमकर पीटा ,जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। आईजी प्रशांत कुमार ने बताया कि परिजनों ने दूसरे मृतक की पहचान बबलू सेंगर के रूप में की है। इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस अधिकारी गांव में जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।आइए जानते हैं इस पूरे मामले में एसपी चारू निगम व आईजी प्रशांत कुमार का क्या कहना है।