Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर देहात कानपुर देहात टीम में किया अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण

कानपुर देहात टीम में किया अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण

by
कानपुर देहात टीम में किया अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण
कानपुर देहात टीम में किया अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण

कानपुर देहात । कानपुर देहात में जिलाधिकारी जीतेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कवायद शुरू कर दी है । इसके लिए जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों से लेकर पैथोलॉजी और प्राइवेट अस्पतालों का औचक निरीक्षण कराना शुरू कर दिया है। इसके लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए है. जिसके बाद सीएमओ में महिला जिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है ।

यह भी देखें : अपनी ही सरकार में धरने पर बैठने को मजबूर जनप्रतिनिधि

जिलाधिकारी के निर्देश पर आज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त टीम ने जनपद के तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जहां टीम को 2 अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद मिले। वही एक अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित मिला। जहां पर टीम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक से पूछताछ भी की। छापेमारी के दौरान संचालित मिले अल्ट्रासाउंड सेंटर में मानक पूरे होने के चलते टीम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

यह भी देखें : कानपुर देहात पहुंचे सपा के राष्ट्रीय सचिव संजय विद्यार्थी

कानपुर देहात में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल महिला की सीएमएस डॉ० वंदना सिंह के नेतृत्व में 3 सदस्यीय अधिकारियों की टीम बनाकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण कर मानकों और व्यवस्थाओं की हकीकत जांचने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए थे।इस टीम में रसूलाबाद तहसील की एसडीएम अंजू वर्मा और जिले के डिप्टी सीएमओ डॉ० आईएच खान को भी शामिल किया गया है।इसी के चलते आज टीम ने अकबरपुर कस्बा स्थित ओम अल्ट्रासाउंड सेंटर और अकबरपुर मेडिकल सेंटर में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर सहित तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण किया।

यह भी देखें : बाबू के खिलाफ कानपुर देहात में बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी बैठे धरने पर बैठे

जिनमें से ओम और अकबरपुर मेडिकल सेंटर में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद मिले। वहीं पीहू अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित मिला । जिसमें टीम ने बारीकी से मानकों का निरीक्षण किया और अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टीम के अधिकारियों की माने तो जिलाधिकारी के निर्देश पर अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण कर मानक और गाइड लाइन के अनुपालन का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है ।निरीक्षण की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी ।

You may also like

Leave a Comment