Tejas khabar

सनी देओल की फिल्म ‘चुप’ का टीजर रिलीज

सनी देओल की फिल्म 'चुप' का टीजर रिलीज

सनी देओल की फिल्म ‘चुप’ का टीजर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल की आने वाली फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ रिलीज कर दिया गया है। 09 जुलाई को गुरु दत्त की 58वीं बर्थ एनिवर्सरी है।इस मौके पर आर. बाल्की ने अपनी फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ का टीजर रिलीज कर दिया है। यह फिल्म गुरु दत्त को समर्पित है।

यह भी देखें: सिल्वर स्क्रीन पर फिर लौटेगा कैप्टन व्योम

यह भी देखें: आलिया भट्ट ने ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग पूरी की

फिल्म में सनी देओल, दुलकर सलमान और पूजा भट्ट ने मुख्य भूमिका निभायी हैं।टीजर की शुरुआत दुलकर सलमान से होती है। वह गुरु दत्त की फिल्म ‘कागज के फूल’ का गाना ‘वक्त ने किया क्या हसीं सितम’ की ट्यून पर ‘हैपी बर्थडे’ गा रहे हैं। साथ में न्यूजपेपर की कतरन काटकर फूल बनाते नजर आ रहे हैं। दुलकर इन कागज के फूलों से बने गुलदस्ते को लेकर जाकर एक लड़की को देते हैं। जब वो लड़की कहती है कि गुरु दत्त की फिल्म ‘कागज के फूल’ की खूब आलोचना की गई थी, तो तभी जोर से आवाज आती है ‘चुप’।

यह भी देखें: जॉन-अर्जुन की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का गाना ‘दिल’ रिलीज

Exit mobile version