Tejas khabar

सिल्वर स्क्रीन पर फिर लौटेगा कैप्टन व्योम

सिल्वर स्क्रीन पर फिर लौटेगा कैप्टन व्योम

सिल्वर स्क्रीन पर फिर लौटेगा कैप्टन व्योम

मुंबई। लोकप्रिय सीरियल कैप्टन व्योम – द स्काई वॉरियर पर आधारित फिल्म बनायी जा रही है। फिल्मकार केतन मेहता ने बच्चों के लिए एक सुपरहीरो किरदार गढ़ा था जिसका नाम था कैप्टन व्योम – द स्काई वॉरियर। इस शो में मिलिंद सोमण ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब यह शो नए ट्विस्ट के साथ वापस आ रहा है। केतन मेहता ने यह अनाउंस किया कि जल्द ही इस सुपरहीरो को फिर से नए अवतार में दर्शकों के सामने लाया जाएगा।

यह भी देखें : आलिया भट्ट ने ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग पूरी की

केतन मेहता नेकहा,’मैं वाकई बेहद उत्साहित हूं। मेरे लिए ‘कैप्टन व्योम’ ग्लोबल ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बनाने वाला भारतीय मूल का सुपरहीरो है। अब वक्त आ गया है कि जब भारत नई सदी में अपने स्थान का सपना देख रहा हो तो ऐसे सुपरहीरोज को फिर से खोजा जाए। उम्मीद करूंगा कि शो पर मेकर्स अपना बेस्ट वीएफएक्स और सीजीआई वर्क शोकेस करें।’

यह भी देखें : जॉन-अर्जुन की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का गाना ‘दिल’ रिलीज

प्रशांत सिंह और माधुर्य विनय की प्रोडक्शन कंपनी ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड (बीटीपीएल) ने कॉसमॉस माया से ‘कैप्टन व्योम’ के अडैप्टेशन/रीमेक राइट्स हासिल कर लिए हैं। यह फिल्म टोटल 5 पार्ट में बनेगी। कैप्टन व्योम 2 के बारे में तरण आदर्श ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘कैप्टन व्योम बिलकुल मॉर्डन अवतार में वापसी करने जा रहा है। 90 के दशक में केतन मेहता द्वारा बनाया गया यह पॉपुलर टीवी शो अब मॉर्डन डे अवतार में बनाया जाएगा।

यह भी देखें : अमिताभ बच्चन ने रिलीज किया पोन्नियन सेलवन पार्ट 1 का हिंदी टीजर

Exit mobile version